मेनोपॉज महिलाओं की लाइफ का एक ऐसा समय होता है, जब उन्हें पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। यह महिलाओं के शरीर की एक नेचुरल प्रक्रिया है, जो एक उम्र के बाद हर महिला को होता है। महिलाओं को मेनोपॉज तब होता है, जब उनके अंडाशय अंडे छोड़ना बंद कर देते हैं, जो आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होता है। जब अंडाशय अंडे नहीं बनाते हैं तो आपके शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होता है, जिससे पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। हिस्टेरेक्टॉमी एक सर्जरी है, जिसमें महिलाओं के शरीर से गर्भाशय हटा दिया जाता है। ऐसे में कई लोगों इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या सच में हिस्टेरेक्टॉमी के कारण मेनोपॉज हो सकता है? ऐसे में आइए शेट्टी एंडोस्कोपिक सर्जिकल सेंटर की ऑब्सटेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. तीर्थ शेट्टी से जानते हैं कि क्या सच में हिस्टेरेक्टॉमी से मेनोपॉज होता है?
क्या हिस्टेरेक्टॉमी से मेनोपॉज होता है?
अगर हिस्टेरेक्टॉमी के दौरान महिला के शरीर के अंदर से अंडाशय को हटा दिया जाता है, तो इसे ओओफोरेक्टॉमी कहा जाता है। अंडाशय को हटाने से सर्जिकल मेनोपॉज होता है क्योंकि इस समय आपका शरीर एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन नहीं कर सकता है, जो पीरियड साइकिल और प्रजनन कार्य के लिए जरूरी हैं। आमतौर पर हिस्टेरेक्टॉमी तब की जाती है जब महिलाओं के गर्भाशय में कोई समस्या हो, जो उनकी लाइफ को प्रभावित कर सकता है, जैसे फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियोसिस, गर्भाशय कैंसर या असामान्य ब्लीडिंग की समस्या। ऐसे में हिस्टेरेक्टॉमी से मेनोपॉज तब तक नहीं होता है, जब तक अंडाशय को भी हटा नहीं दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या मेनोपॉज के दौरान ओवरी में दर्द होना सामान्य होता है? जानें डॉक्टर से
मेनोपॉज के लक्षण
- अनियमित पीरियड्स या सामान्य से ज्यादा या कम पीरियड होना
- रात में सोने के दौरान पसीना आना या ज्यादा ठंड लगना
- योनि में सूखापन होना
- यूरिन से जुड़ी समस्याएं होना
इसे भी पढ़ें: मेनोपॉज के लक्षणों को कम करने के लिए सही न्यूट्रिशन क्यों जरूरी है, एक्सपर्ट से जानें
- सोने में समस्या
- चिड़चिड़ापन, मूड में उतार-चढ़ाव, या डिप्रेशन होना
- मुंह, स्किन और आंखों में ड्राईनेस
- दिल की धड़कनों को बहुत तेज होना
- जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याएं
View this post on Instagram
महिलाओं में गर्भाशय से जुड़ी समस्याएं होने पर हिस्टेरेक्टॉमी की जाती है, जिसमें आपके गर्भाशय को निकाला जाता है। लेकिन अगर ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय के साथ-साथ अंडाशय भी निकाल दिया जाता है, तो महिलाओं को सर्जरी के तुरंत बाद सर्जिकल मेनोपॉज शुरू हो जाता है। फिर चाहे आपकी उम्र जो भी हो।
Image Credit: Freepik