Doctor Verified

कौन से हार्मोन्स ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आपके शरीर के कई हार्मोन्स जिम्मेदार होते हैं, आइए जानते हैं वे हार्मोन्स कौन-से हैं, जो ब्रेस्ट के छोटे या बड़े होने का कारण बनते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
कौन से हार्मोन्स ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें


Hormones For Increasing Breast Size: एक परफेक्ट फिगर हर लड़की की चाह होती है। परफेक्ट फिगर पाने के लिए लड़कियों का ब्रेस्ट साइज सही शेप और आकार में होना जरूरी है। लेकिन आज के समय में शारीरिक समस्याओं, खराब लाइफस्टाइल और अन्य कारणों से कई लड़कियों के ब्रेस्ट का साइज कम रह जाता है। छोटे ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने, उन्हें सुडौल और आकर्षक बनाने के लिए लड़कियां एक्सरसाइज करती है और कई ऐसे क्रीम का इस्तेमाल भी करती हैं, जो ब्रेस्ट को बढ़ा सके। हालांकि, आपके छोटे ब्रेस्ट साइज के लिए शरीर के हार्मोन्स भी जिम्मेदार (hormones for breast enlargement) होते हैं। इन हार्मोन्स में असंतुलन के कारण आपके ब्रेस्ट का आकार छोटा रह जाता है। ऐसे में आइए हैदराबाद के सिटीजन्स स्पेशलिटी अस्पताल के आब्स्टिट्रिशन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. राधिका बदनहट्टी से जानने की कोशिश करते हैं कि आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए कौन-से हार्मोन जिम्मेदार होते हैं?

ब्रेस्ट बढ़ाने में कौन-सा जिम्मेदार है?

1. एस्ट्रोजन हार्मोन

यौवन के दौरान लड़कियों में ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में एस्ट्रोजन हार्मोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह दूध नलिकाओं की बढ़ोतरी को बढ़ावा दोता है, और स्तिन के टिशू के अंदर वसा के जमाव को बढ़ावा देता है, जिससे स्तनों का आकार बढ़ता है। खासकर, यौवन और पीरियड साइकिल के दौरान।

इसे भी पढ़ें: Breast Size Reduce Tips: ब्रेस्ट साइज कम करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, ढीले और लटके हुए स्तनों से भी मिलेगा छुटकारा

2. प्रोजेस्टेरोन हार्मोन

प्रोजेस्टेरोन हार्मोन स्तन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन यह मुख्य रूप से दूध उत्पादक ग्रंथियों के विकास को बढ़ावा देता है। यह हार्मोन ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के बजाय मासिक धर्म चक्र के दौरान स्तन में सूजन और कोमलता का अनुभव कराता है।

Hormones For Breast Size

3. प्रोलैक्टिन हार्मोन

प्रौलैक्टिन एक हार्मोन है, जो ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के स्तन का आकार बढ़ने में (which hormone increase breast size during pregnancy) प्रोलैक्टिन हार्मोन जिम्मेदार होता है, क्योंकि यह स्तन ऊतकों को बढ़ने और स्तनपान के दौरान दूध उत्पादन के लिए तैयार होने का संकेत देता है। प्रोलैक्टिन हार्मोन का स्तर सीधे तौर पर आपके ब्रेस्ट के विकास और दूध संश्लेषण को बढ़ावा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या सच में एक्सरसाइज करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ सकता है? डॉक्टर से जानें

4. ग्रोथ हार्मोन

स्तन के हार्मोन को बढ़ाने में ग्रोथ हार्मोन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासतौर पर यौवन के दौरान स्तन के टिशू सेल्स को बढ़ाते हैं, जिससे स्तन ग्रंथि की विकास में मदद मिलती है। स्तन का आकार बढ़ाने के लिए एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे अन्य हार्मोनों के साथ-साथ ग्रोथ हार्मोन भी काफी जरूरी माना जाता है।

निष्कर्ष

शरीर में इन हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण स्तनों का आकार छोटा रह सकता है, लेकिन आप हार्मोनल सप्लीमेंट्स या दवाओं का उपयोग करने से बचें, खासकर बिना किसी डॉक्टर से सलाह लिए, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए जोखिम से भरा हो सकता है। ऐसे में जो महिलाएं अपने स्तनों को बड़ा करना चाहती हैं उनके लिए सही पोषण, स्वस्थ वजन बनाए रखना और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना जरूरी है।
Image Credit: Freepik

Read Next

डिलीवरी के तुरंत बाद शरीर में ये बदलाव महसूस होना है सामान्य, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Disclaimer