Doctor Verified

Breast Cancer in Teens: टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 4 लक्षण, जानें इसके कारण भी

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर ब्रेस्ट में दर्द, गांठ महसूस हो सकता है। इनकी अनदेखी करना सही नही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Breast Cancer in Teens: टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 4 लक्षण, जानें इसके कारण भी


Causes And Symptoms Of Breast Cancer In Teens In Hindi: ब्रेस्ट कैंसर एक घातक बीमारी है। हमारे यहां होने वाले सबसे कॉमन कैंसर में से एक है, ब्रेस्ट कैंसर। रिपोर्ट की मानें तो 2022 में करीब 28.2 फीसदी महिलाएं इस कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में हर महिला को ब्रेस्ट कैंसर से संबंध में जागरूक रहना चाहिए। सिर्फ वयस्क या युवाओं को ही नहीं, बल्कि टीनएजर्स को भी इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, यह सच है कि टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बहुत कम होता है। एक लाख टीनएजर्स में सिर्फ 0.1 टीनएजर को ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क होता है। इसके बावजूद, यह जरूरी है कि हर टीनएजर्स को ब्रेस्ट कैंसर में नजर आने वाले लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा करने से पर शुरुआती स्तर पर ही इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है, जिससे बचाव की संभावना बढ़ जाती है। इस बारे में हमने noida स्थित Fortis Hospital me में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।

टीनजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के कारण- Causes Of Breast Cancer In Teens In Hindi

Causes Of Breast Cancer In Teens In Hindi

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब तक टीनएजर्स में बहुत कम मामले ही ब्रेस्ट कैंसर के देखने को मिले हैं। यही कारण है कि टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के कारण को सटीक तरीके समझा नहीं गया है। फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि बहुत कम उम्र में सेल्स और डीएनए में बदलाव होने के कारण टीनएज में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। इस तरह के बदलाव मां के गर्भ में रहते हुए भी हो सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की मानें, तो टीनएजर में कैंसर के जोखिम को स्मोकिंग या शराब की लत से भी जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस उम्र में अमूमन बच्चे शराब या स्मोकिंग की लत का शिकार नहीं होते हैं। फिर भी, अगर कोई बहुत कम उम्र से ही इस तरह की चीजों का आदी हो जाता है, तो संभवतः टीनएन में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: टीनएज लड़कियों में ब्रेस्ट कैंसर होने पर दिखते हैं ये 8 संकेत और लक्षण, न करें नजरअंदाज

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Breast Cancer In Teens In Hindi

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • ब्रेस्ट में किसी चीज का सख्त महसूस होनाः ब्रेस्ट फैट, कनेक्टिव टिश्यूज, ग्लैंड और डक्ट से बनता है। ब्रेस्ट में हाथ लगाने पर कोई भी सख्त चीज महसूस नहीं होती है। जब किसी टीनएजर को कैंसर हो जाए, तो संभवतः ब्रेस्ट में कोई हार्ड यानी सख्त चीज महसूस हो सकती है।
  • ब्रेस्ट में सख्त चीज का न हिलनाः ब्रेस्ट में ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं है, जो हल्के हाथों से दाएं-बाएं की जाए, तो वह मूव न करे। लेकिन, अगर कोई ऐसी चीज हाथ में आ रही है, जो बहुत सख्त होने के साथ-साथ मूव भी न करती हो, तो यह भी चिंता का विषय हो सकता है। असल में, यह भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
  • ब्रेस्ट में मौजूद गांठ का साइजः ब्रेस्ट में अगर गांठ है, तो वह एक मटर के दाने जैसा हो सकता है। इसका आकार बढ़ भी सकता है। यह ब्रेस्ट कैंसर कितना फैला है, इस बात पर भी निर्भर करता है।
  • दर्द का अहसास होनाः ब्रेस्ट कैंसर होने पर टीनएजर को ब्रेस्ट में दर्द का अहसास हो सकता है। कभी-कभी यह दर्द असहनीय हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या व्रत रखने से कम हो जाता है कैंसर का रिस्क? जानें क्या कहती है नई स्टडी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version