Unusual Signs Of Breast Cancer in Hindi: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। कई लोगों के लिए, ब्रेस्ट कैंसर का पहला संकेत स्तन में गांठ होना है। हालांकि, स्तन कैंसर के लक्षण हर महिला में अलग-अलग हो सकते हैं, जिसमें ब्रेस्ट में गांठ से लेकर स्किन में बदलाव जैसे संकेत जर आ सकते हैं। महिलाएं अपने ब्रेस्ट में होने वाले कुछ असामान्य बदलावों की मदद से ब्रेस्ट कैंसर का आसानी से पता लगाया जा सकता है। लेकिन आपके ब्रेस्ट में इन बदलावों का मतलब ये नहीं कि आपको ब्रेसट कैंसर ही हो। स्तन कैंसर किसी को भी हो सकता है, और इसके लक्षण अचानक दिखाई दे सकते हैं या धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं, जो कैंसर के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में आइए कोरमंगला के अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रन अस्पताल की स्तन और स्त्री रोग कैंसर ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नंदा राजनीश से जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के असामान्य लक्षण क्या हो सकते हैं?
ब्रेस्ट कैंसर के असामान्य लक्षण
निपल्स का लाल होना
निप्पल का लाल होना या निप्पल पर पपड़ी पड़ना ब्रेस्ट कैंसर का एक असामान्य लक्षण है, जो खुरदुरे कपड़ों या एक्जिमा जैसी स्थितियों के कारण हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए अगर घरेलू उपाय काम नहीं करते हैं, तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 50 की उम्र में सुजाता ने दी स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर को मात, जानें कीमो से लेकर रेडिएशन थेरेपी तक की जर्नी
टॉप स्टोरीज़
निप्पल से डिस्चार्ज होना
अगर आपके निप्पल में से डिस्चार्ज होता है, चाहे वह साफ, भूरा, पीला या खूनी हो - तो इसकी जांच करवाना जरूरी है। खासकर, अगर स्तनपान नहीं करवाती हैं आप और सिर्फ एक ब्रेस्ट से डिस्चार्ज होता है तो आप डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।
निप्पल के आकार में बदलाव
अगर आपका निप्पल चपटा, अंदर की ओर खींचा हुआ या आकार बदलता हुआ दिखाई देता है, तो यह किसी समस्या का संकेत हो सकता है। जबकि गर्भावस्था या तापमान जैसे कारकों के कारण भी ये बदलाव हो सकते है। इसलिए, अगर आपको अपने निप्पल में लगातार बदलाव नजर आते हैं तो आप इसे नजरअंदाज न करें।
स्तन के रंग और आकार में बदलाव
अपने स्तन में होने वाले परिवर्तनों पर नजर रखें, जैसे कि रेडनेस या गुलाबी रंग, या कोई निशान पड़ना, खासकर पीरियड्स के बाद, ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस समस्या के कारण आपके स्तन में सूजन, जलन, खुजली और चकत्ते की समस्या हो सकती है।
स्तन के टिशू का मोटा होना
आपके स्तन के कुछ हिस्सों में सूजन, मोटा होना या मुलायम होना ब्रेस्ट कैंसर की चेतावनी हो सकती है। स्तन के टिशू का मोटा होने की समस्या स्किन की सतह पर या स्तन के अंदर हो सकता है और यह संकेत दे सकता है कि कैंसर सेल्स बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Breast Cancer Awareness Month: क्या पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें इसके लक्षण और कारण
स्तन की त्वचा में गड्ढे पड़ना
स्तन की स्किन पर गड्ढे पड़ना, कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। जबकि तंग कपड़ों से अस्थायी गड्ढे पड़ सकते हैं, लेकिन लगातार इन गड्ढों का बना रहना आपके लिए खतरे का संकेत हो सकता है।
लगातार दर्द और घाव
स्तन में लगातार कोमलता या दर्द होने के साथ ही घाव की समस्या होना, जो ठीक नहीं हो रही हो, यह भी ब्रेस्ट कैंसर के चेतावनी के संकेत हो सकते हैं।
महिलाएं अपने ब्रेस्ट में होने वाले इन बदलावों को पहचान कर स्तन कैंसर की रोकथाम कर सकते हैं और इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है।
Image Credit: Freepik