पिछले कुछ सालों में भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषकर महिलाओं में कैंसर के मरीजों का ग्राफ लगातार ऊपर ही जा रहा है। महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है ब्रेस्ट कैंसर। ब्रेस्ट कैंसर के अलावा महिलाओं में इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) के मामले भी देखने को मिलते हैं। इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) एक दुर्लभ और आक्रामक प्रकार का ब्रेस्ट कैंसर है जो तेजी से बढ़ता है। आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर में स्तनों में एक गांठ देखी जाती है, लेकिन इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) में इसके विपरीत स्तनों में सॉफ्टनेस देखी जाती है। यही कारण है कि इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) का शुरुआती स्टेज में पता लगा पाना बहुत मुश्किल काम होता है।
आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) क्या, इसके लक्षण क्या हैं और इसका इलाज के क्या-क्या ऑप्शन हैं। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ओनलीमॉयहेल्थ की टीम ने कंसल्टेंट ब्रेस्ट स्पेशलिस्ट और ऑनकोप्लास्टिक सर्जन डॉ. करिश्मा कीर्ति से बातचीत की।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर (IBC) क्या है?- What is Inflammatory Breast Cancer
डॉ. करिश्मा कीर्ति के अनुसार, "इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर एक दुर्लभ लेकिन आक्रामक प्रकार का ब्रेस्ट कैंसर है। यह सभी ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 1-5% के लिए जिम्मेदार है और यह तेजी से बढ़ता है। इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर तेजी से फैलता है, जिसकी वजह से इसका इलाज करना मुश्किल काम हो जाता है।"
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं?- Inflammatory Breast Cancer Symptoms
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की पहचान स्तनों में होने वाले परिवर्तनों से की जा सकती है। इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के आम लक्षणों में शामिल हैं :
1. लालिमा और सूजन: स्तनों का लाल, सूजा हुआ और छूने पर गर्म लगना।
2. तेजी से शुरुआत: (IBC) के लक्षण कुछ सप्ताह के भीतर ही तेजी से विकसित हो सकते हैं, जबकि अन्य स्तन कैंसर बहुत ही धीमी से बढ़ते हैं।
3. स्तनों का बड़ा होना : आईबीसी से प्रभावित स्तन का आकार बड़ा हो सकता है या सूजा हुआ नजर आता है।
4. दर्द या कोमलता: कई लोगों को आईबीसी में स्तनों में दर्द या बहुत अधिक कोमलता महसूस हो सकती है।
5. निप्पल में परिवर्तन: निप्पल अंदर की ओर मुड़ सकता है या चपटा दिखाई दे सकता है।
6. कोई गांठ नहीं: कई मामलों में, गांठ मौजूद नहीं होती है, जिससे पता लगाना अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
डॉ. कीर्ति ने कहा, कभी-कभी इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर को संक्रमण समझ लिया जाता है, क्योंकि इसमें लालिमा और सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं। लेकिन अगर सूजन लंबे समय तक नजर आती है, तो महिलाओं को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इलाज शुरू करवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर का पता कैसे लगाया जा सकता है?
ब्रेस्ट स्पेशलिस्ट और ऑनकोप्लास्टिक सर्जन का कहना है कि इस कैंसर का पता शुरुआती स्टेज में नहीं चल पाता है। यही कारण है इस कैंसर का इलाज काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ टेक्निकल मेडिकल प्रोसेस के जरिए इस बीमारी की निगरानी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
1. इमेजिंग टेस्ट: स्तनों में असामान्यताओं की पहचान करने के लिए मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड या एमआरआई जैसे टेस्ट करवाए जा सकते हैं।
2. बायोप्सी: कैंसर कोशिकाओं की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए त्वचा के सैंपल लिए जा सकते हैं।
3. स्टेजिंग वर्कअप:यह जांचने के लिए कि क्या कैंसर स्तन और लिम्फ नोड्स से परे फैल गया है, पीईटी स्कैन या अन्य इमेजिंग टेस्ट हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या है?
इस कैंसर के इलाज के लिए आज कई मेडिकल ट्रीटमेंट मौजूद हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
1. नियो एडजुवेंट कीमोथेरेपी: ब्रेस्ट कैंसर के ट्यूमर को सिकोड़ने और प्रसार को रोकने के लिए कीमोथेरेपी की जाती है।
2. सर्जरी: आमतौर पर, लिम्फ नोड को हटाने के साथ-साथ मास्टेक्टॉमी (पूरे स्तन को हटाना) किया जाता है।
3. हार्मोनल थेरेपी: हार्मोन रिसेप्टर-पॉजिटिव कैंसर का प्रबंधन एस्ट्रोजन या प्रोजेस्टेरोन को रोकने वाली दवाओं से किया जाता है।
4. इम्यूनोथेरेपी:ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के लिए, कीमोथेरेपी के साथ पेम्ब्रोलिज़ुमाब के साथ इम्यूनोथेरेपी परिणामों में सुधार कर सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
निष्कर्ष
इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर समस्या है, जिसका इलाज सही समय पर करना जरूरी हैं। इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।