Breast Cancer ka ilaz Kya hai: दुनियाभर में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ब्रेस्ट कैंसर, महिलाओं में होने वाला एक सबसे आम प्रकार का कैंसर है। इस कैंसर की वजह से दुनियाभर में लाखों महिलाएं अपनी जान गवांती हैं। दरअसल, जब स्तन की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तो इस स्थिति में स्तन में गांठ या ट्यूमर बन जाता है। अधिकतर मामलों में यही ट्यूमर कैंसर का रूप ले लेता है। अगर इस कैंसर का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और जटिलताएं बढ़ा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रेस्ट कैंसर का क्या इलाज है? यानी ब्रेस्ट कैंसर के लिए अभी क्या-क्या ट्रीटमेंट ऑप्शंस उपलब्ध हैं? आइए India & Subcontinent, Accuray की एमडी विधि प्रसाद से जानते हैं इसके बारे में-
ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या है?- Treatment Options for Breast Cancer in Hindi
1. सर्जरी
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए सबसे पहले सर्जरी की सलाह दी जाती है। सर्जरी के माध्यम से स्तन में मौजूद गांठ या ट्यूमर को हटाया जाता है। सर्जरी के जरिए, कैंसरयुक्त ऊतकों को भी हटाया जाता है। अगर किसी महिला में ब्रेस्ट कैंसर का निदान होता है, तो सबसे पहले सर्जरी के माध्यम से उसका इलाज किया जाता है। कुछ मामलों में सर्जरी के बाद, बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है। हालांकि, अधिकतर मामलों में सर्जरी के बाद दूसरे इलाज विकल्पों पर जाना पड़ता है।
2. रेडिएशन थेरेपी
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी भी एक विकल्प है। इस थेरेपी में कैंसर कोशिकाओं या सेल्स को नष्ट करने के लिए हाई एनर्जी एक्स-रेज का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, कुछ मामलों में रेडिएशन थेरेपी की मदद से अन्य तरीकों से भी कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है। दरअसल, रेडिएशन थेरेपी का उपयोग सर्जरी के बाद किया जाता है। ताकि, सर्जरी के बाद शरीर में बचे हुए कैंसर सेल्स को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? जानें इसके जांच और इलाज के तरीके
3. कीमोथेरेपी
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी का विकल्प भी चुना जाता है। इस थेरेपी में कैंसर कोशिकाओं को मारा जाता है। साथ ही, इन कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने के लिए दवाइयों का उपयोग किया जाता है। कीमोथेरेपी में दवाइयों के माध्यम से कैंसर सेल्स को मारा जाता है और उन्हें बढ़ने से रोका जाता है। बालों का झड़ना या गंजापन, कीमोथेरेपी का ही दुष्प्रभाव होता है।
4. हार्मोन थेरेपी
हार्मोन थेरेपी भी, ब्रेस्ट कैंसर का एक ट्रीटमेंट ऑप्शन है। अगर किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है, तो डॉक्टर उसे हार्मोन थेरेपी की सलाह दे सकते हैं। हार्मोन थेरेपी को एंडोक्राइन थेरेपी के रूप में भी जाना जाता है। यह ट्रीटमेंट हार्मोन-सेंसिटिव ब्रेस्ट कैंसर के लिए बेहद प्रभावी है। इस ट्रीटमेंट में हार्मोन को अवरुद्ध करके, कैंसर सेल्स के उत्पादन को रोका जाता है। हार्मोन थेरेपी की मदद से कैंसर के विकास को रोका या धीमा किया जाता है। आपको बता दें कि हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर में सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी के बाद अक्सर, हार्मोन थेरेपी का उपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, न करें नजरअंदाज
5. इम्यूनोथेरेपी
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए इम्यूनोथेरेपी भी एक इलाज का विकल्प होता है। इम्यूनोथेरेपी का उपयोग कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और इन्हें नष्ट करने के लिए किया जाता है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाता है। इस थेरेपी में कुछ दवाओं का उपयोग किया जाता है।
ब्रेस्ट कैंसर के लिए कई तरह के उपचार उपलब्ध हैं। अगर किसी व्यक्ति को कैंसर के किसी भी लक्षण का अनुभव होता है, तो बिलकुल नजरअंदाज न करें। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत होती है।