Doctor Verified

Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, न करें नजरअंदाज

Breast Cancer Symptoms in Hindi: स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, न करें नजरअंदाज


Breast Cancer ke Shuruati Lakshan: ब्रेस्ट कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। यह दुनियाभर में होने वाले सबसे ज्यादा मौतों का एक मुख्य कारण है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। एक रिसर्च की मानें तो हर साल 10 में से 1 से अधिक नए कैंसर का निदान होता है। यह एक जानलेवा बीमारी है, जिसके लक्षण पहले नजर नहीं आते हैं। अगर ब्रेस्ट कैंसर का कोई लक्षण महसूस भी होता है, तो व्यक्ति इसके संकेत को समझ नहीं पाता है और नजरअंदाज कर देता है। इसलिए आपको ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल अक्टूबर के महीने में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ चलाया जाता है। इस मौके पर सनार इंटरनेशनल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड और सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सन्नी गर्ग से जानें, ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण-

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण- Breast Cancer Early Symptoms in Hindi

1. स्तन में दर्द रहित गांठ

स्तन में दर्द रहित गांठ आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर का पहला संकेत होता है। शुरुआत में यह गांठ बेहद छोटी होती है। साथ ही, इसमें दर्द भी नहीं होता है। ऐसे में व्यक्ति इसे खुद महसूस नहीं कर पाता है। इसका पता रेगुलर स्क्रीनिंग मैमोग्राम के द्वारा किया जाता है। इसलिए ब्रेस्ट कैंसर के जल्दी निदान के लिए नियमित जांच जरूर है। अगर आपको स्तन में गांठ महसूस होती है, तो इस लक्षण को नजरअंदाज न करें। गांठ स्तन या फिर अंडरआर्म में हो सकती है। 

2. स्तन की त्वचा में बदलाव

जिस ब्रेस्ट में ट्यूमर होता है, उसकी त्वचा, दूसरे स्तन की तुलना में अलग दिख सकती है। ट्यूमर वाली त्वचा में सूजन और लालिमा नजर आ सकती है। अगर आपको स्तन पर गांठ के साथ ही सूजन और रेडनेस भी नजर आए, तो डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें। इस स्थिति में आपको ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोस हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी नेहा ने बताया जांच से इलाज तक का पूरा सफर, बोलीं कैंसर से जीत है मुमक‍िन

breast cancer

3. स्तन में दर्द होना

ब्रेस्ट कैंसर में बनने वाली ज्यादातर गांठें दर्द रहित होती हैं। लेकिन फिर भी आपको स्तन में दर्द का अनुभव हो सकता है। स्तन में दर्द महसूस होना भी ब्रेस्ट कैंसर का एक संकेत हो सकता है। इस स्थिति में आपको चुभन सी महसूस हो सकती है। ब्रेस्ट कैंसर में निप्पल में भी दर्द की अनुभूति हो सकती है। अगर स्तन या निप्पल में दर्द हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

इसे भी पढ़ें- 55 की उम्र में डाइग्नोज हुआ ब्रेस्ट कैंसर, कीमो और रेडिएशन थेरेपी ने बचाई जान

4. निप्पल से स्त्राव

निप्पल से स्त्राव भी ब्रेस्ट कैंसर का एक शुरुआत लक्षण हो सकता है। इसमें निप्पल से पानी या खून का स्त्राव हो सकता है। अगर आपको निप्पल से स्त्राव हो, तो इस लक्षण को भूलकर भी अनदेखा न करें। निप्पल से स्त्राव होने पर आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए।

nippes pain

5. स्तन पर संवेदनशीलता

स्तन पर सूजन या संवेदनशीलता होना भी स्तन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर आपको स्तन के आस-पास सूजन या कोमलता का अनुभव हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ क्यों मनाया जाता है? जानें महत्व और थीम

Disclaimer