Breast Cancer Awareness Month: कैंसर, दुनियाभर में होने वाले मौतों का एक प्रमुख कारण है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं। इसमें से एक ब्रेस्ट कैंसर भी है, जिसके मामले महिलाओं में अधिक देखने को मिलते हैं। दुनियाभर में ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है। अगर ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो इसका इलाज संभव हो सकता है। हालांकि, गंभीर स्थिति में ब्रेस्ट कैंसर जानलेवा भी हो सकता है। अक्टूर में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ चल रहा है। आइए, जानते हैं इसका इतिहास, महत्व और थीम-
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ का महत्व- Breast Cancer Awareness Month Importance in Hindi
हर साल अक्टूबर माह में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही, इस बीमारी की समय पर जांच और रोकथाम को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है। आपको बता दें कि इस महीने में कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं। इतना ही नहीं, कई संस्थानों और एनजीओ में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कार्यक्रम भी किए जाते हैं।
- इसका उद्देश्य स्तन कैंसर से पीड़ित लोगों की सहायता करना और उनकी हिम्मत बनना है।
- लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम कारकों के बारे में जानकारी प्रदान करना।
- नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाते रहना, ताकि कैंसर का निदान समय पर किया जा सके।
- लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना और इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करना।

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ का इतिहास- Breast Cancer Awareness Month History in Hindi
आपको बता दें कि नेशनल ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत 1985 में हुई थी। लोगों में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस महीने की शुरुआत की गई। साथ ही, शीघ्र पता लगाने और पीड़ित लोगों का हौसला बढ़ाना भी इस मंथ का प्रमुख उद्देश्य है।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- Breast Cancer Symptoms in Hindi
- स्तन में गांठ और उभार होना
- स्तनों की त्वचा का रंग लाल होना
- स्तनों के भाग में सूजन आना
- स्तनों के आस-पास दर्द महसूस होना
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम- Breast Cancer Awareness Month Theme in Hindi
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम 'थ्राइव365' है। इसकी थीम ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित लोगों की पूरे साल कैसे मदद की जा सकती है, इस पर आधारित है।