National Cancer Awareness Day 2024: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

National Cancer Awareness Day 2024 History Significance and Theme in Hindi: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस क्यों मनाया जाता है। आइये जानते हैं इसका इतिहास।  
  • SHARE
  • FOLLOW
National Cancer Awareness Day 2024: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम


National Cancer Awareness Day 2024 in Hindi: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो दुनियाभर में तेजी से फैलकर लोगों को अपना शिकार बना रही है। कैंसर के चलते देश में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। कैसर का अभी पूरी तरह से कोई सटीक इलाज नहीं मिल सका है। कैंसर के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। हर साल 7 नवंबर को देश में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस साल को मनाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ ही कैंसर से जूझ रहे मरीजों का हौंसला बढ़ाया जाता है। कैंसर की रोकथाम की दिशा में देश द्वारा यह कदम उठाया जाता है।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का इतिहास

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पहली बार 7 नवंबर 2014 को मनाया गया था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भारत को पोलियो मुक्त बनाने वाले डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। उन्होंने देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखकर कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक बनाने का फैसला किया ताकि लोग कैंसर से बच सकें। 

cancerawarnessday-inside

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का महत्व

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाए जाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर से बचाना और देश में कैंसर के मामले कम करना है। इस दिवस को देश में हर साल जोर-शोर से मनाया जाता है। इस दिन न केवल हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग, बल्कि आम इंसान भी इसमें हिस्सा लेता है। इस दिन जगह-जगह कैंप और सेमिनार लगाकर डॉक्टर्स द्वारा कैंसर की रोकथाम के बारे में टिप्स दी जाती है। कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाकर युवाओं में भी इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें - क्या वाकई मोटापे के कारण युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं? डॉक्टर से जानें

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की इस साल की थीम

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की इस साल की थीम "Hope, love, and strength: our weapons against cancer!" पर बनाई गई है। इसका मतलब है कि कैंसर को हराने या लड़ने के लिए हमें प्यार, शारीरिक स्ट्रेंथ और ठीक होने के प्रति एक उम्मीद बनाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसा करके कैंसर को मात दी जा सकती है।

Read Next

मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Disclaimer