सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व और थीम

Cervical Cancer Awareness Month: हर साल जनवरी में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। जानें, इसका महत्व और थीम-
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व और थीम


Cervical Cancer Awareness Month: भले ही साल 2024 के 4 दिन बीत गए है। लेकिन लोगों के मन से नए साल का जश्न खत्म नहीं हुआ है। कुछ लोग अभी भी जोरों शोरों से नए साल का जश्न मना रहे हैं। जब नया साल शुरू होता है, तो लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के रेजोल्यूशन लेते हैं। इसके साथ ही, नए साल पर सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की भी शुरुआत हो जाती है। आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। हर साल जनवरी के महीने को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, इसका उद्देश्य इस बीमारी से बचने के लिए सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ का महत्व- Cervical Cancer Awareness Month Importance in Hindi

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का जोखिम बना रहता है। यह कैंसर यूट्रस के निचले हिस्से से जुड़ा होता है। आपको बता दें कि यह बीमारी 30 साल की उम्र के बाद महिलाओं में होती है। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर को रोका भी जा सकता है। इसके लिए नियमित रूप से जांच करवाना, वैक्सीन लगवाना जरूरी होता है। इसके साथ ही, सुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम करने और लोगों के बीच इसकी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल जनवरी में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर से होती है सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत, जानें रोकथाम के 4 आसान तरीके

सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम- Cervical Cancer Awareness Month Theme in Hindi

हर साल सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम रखी जाती है। इस साल यानी 2024 में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम 'Learn, Prevent and Screen' है। इस थीम का मतलब है कि सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए नियमित जांच करवाएं। इस साल लोगों को सर्वाइकल कैंसर को लेकर शिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। 

cervical cancer

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण- Cervical Cancer Symptoms in Hindi

  • योनि से रक्तस्त्राव
  • पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लड फ्लो
  • पीरियड्स से तेज गंध आना
  • पेल्विक एरिया में दर्द होना
  • पैरों की सूजन
  • मलाशय से रक्तस्त्राव
  • पेशाब करते समय कठिनाई महसूस होना
  • पीठ और पेट में दर्द
  • कमजोरी और थकान महसूस होना

सर्वाइकल कैंसर से बचने के उपाय- Prevention Tips for Cervical Cancer in Hindi

  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। 
  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको एचपीवी वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए।
  • अगर आपको सर्वाइकल कैंसर के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। इससे जल्दी इलाज में मदद मिलती है।
  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको शराब और धूम्रपान से भी परहेज करना चाहिए। 
  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए आपको सुरक्षित यौन संबंध बनाने की सलाह दी जाती है।

Read Next

Relationship OCD: रिलेशनशिप ओसीडी क्या होता है? 34 वर्षीय विनय की रियल केस स्टडी से समझें बीमारी को

Disclaimer