विश्वस्तर पर कैंसर एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जो दुनिया की एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है। कैंसर से होने वाली मौतों पर रोकथाम के लिए दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। हाल ही में लैसेंट की आई नई रिपोर्ट Women, power, and cancer: a Lancet Commission के अनुसार दुनियाभर में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मौत कैंसर के कारण अधिक हो रही है। इनमें से सही समय पर इलाज के द्वारा लगभग 37 % महिलाओं की मौत होने से रोका जा सकता है।
कैंसर पीड़ित 13 लाख महिलाओं की बच सकती है जान- स्टडी
लैसेंट कमीशन की रिपोर्ट की मानें, तो कैंसर के सिर्फ चार जोखिम कारकों पर ध्यान देकर दुनियाभर में हर साल 13 लाख महिलाओं की कैंसर से मौत होने से रोका जा सकता है। ये जोखिम कारक हैं- तंबाकू, शराब, मोटापा और इंफेक्शन।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में कैंसर से होने वाली 31% महिलाओं की मौत को रोका जा सकता है। इन मौतों के लिए 4 जोखिम कारकों को जिम्मेदार बताया गया है- इंफेक्शन, मोटापा, शराब और तंबाकू। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) मानता है कि गैर-संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों को कम करने का सबसे अच्छा तरीका इन जोखिम कारकों के खतरे को कंट्रोल करना है, जैसे तंबाकू का इस्तेमाल, शराब का सेवन, अनहेल्दी डाइट और संक्रमण के संपर्क में आने से बचाव।
इसे भी पढ़े: कैंसर से होने वाली मौतों में से 63 प्रतिशत महिलाओं की बचाई जा सकती थी जान, लांसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
भारत में इंफेक्शन कैंसर से हो रही महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत - Death figures of women due to Infection in India
भारत में महिला कैंसर पीड़ितों की हो रही मौतों में 23 % महिलाओं की मौत इंफेक्शन कैंसर के कारण हो रही है, इन महिलाओं की जान को समय रहते इलाज करके और इंफेक्शन फैलने से रोक कर बचाया जा सकता है। भारत समेत चीन और एशिया के कई देशों में महिलाओं में लंग्स कैंसर के मामले सबसे ज्यादा है। लंग्स कैंसर होने का बड़ा कारण प्रदूषण, लकड़ी जलाने से निकलने वाला धुआं, सेकेंड-हैंड स्मोकिंग है।
भारत में 6% महिला कैंसर पेशेंट की मौत का कारण तंबाकू - In India, 6% Women Cancer Patient Die due to tobacco
भारत में 6 % कैंसर पीड़ित महिलाओं की मौत तंबाकू के कारण होती है। ऐसे में कैंसर बीमारी की रोकथाम में तंबाकू के इस्तेमाल पर रोक लगाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
शराब के कारण भी हो रही महिला कैंसर मरीजों की मौत - Female Cancer Patients Dying Due to Alcohol In India
भारत में शराब के कारण कैंसर से होने वाली महिलाओं की मौत का आंकड़ा 1 % है। ऐसे में शराब के कारण महिलाओं को होने वाले कैंसर को रोक कर या समय से बीमारी का पता चलने पर इसका सही इलाज कर इन मौतों को होने से रोका डा सकता है।
इसे भी पढ़े: स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी हो जाता हैं लंग कैंसर, ये हो सकते हैं कारण
भारत में मोटापा भी महिला कैंसर मरीजों की मौत का कारण - Obesity Cause of Death of Female Cancer Patients in India
भारत में मोटापे के कारण भी लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी विकसित हो रही है। लैसेंट कमिशन की रिपोर् के अनुसार भारत में ही हर साल 1 प्रतिशत महिलाओं की मौत मोटापे से होने वाले कैंसर के कारण हो रही है। एक विश्लेषण में पाया गया कि साल 2020 में महिलाओं में कैंसर के 3.9 प्रतिशत मामलों के लिए मोटापा जिम्मेदार है। मोटापे से होने वाले कैंसर के कारण महिलाओं की होने वाली मौत को रोकने के लिए जरूरी है कि महिलाएं अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version