Doctor Verified

ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या सच में स्तन हटाना जरूरी है? डॉक्टर से जानें

भारत में हर साल ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां जानिए, क्या ब्रेस्ट कैंसर से हमेशा ब्रेस्ट निकाल दिए जाते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या सच में स्तन हटाना जरूरी है? डॉक्टर से जानें


कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जान तक ले सकती है। बदलती लाइफस्टाइल, खराब खानपान, तनाव, हार्मोनल बदलाव और बढ़ते प्रदूषण की वजह से आजकल कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है ब्रेस्ट कैंसर, यानी स्तन कैंसर। भारत में हर साल हजारों महिलाओं को यह बीमारी अपनी चपेट में लेती है। कुछ महिलाएं समय रहते जांच करवा लेती हैं और इलाज के जरिए ठीक हो जाती हैं, लेकिन कई बार देर होने पर ये जानलेवा साबित होता है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक आम भ्रांति या डर यह है कि इस बीमारी में स्तन को हटाना जरूरी होता है। जैसे ही महिलाओं को इस बीमारी का पता चलता है, सबसे पहला डर उनके मन में यही होता है कि क्या अब मेरा ब्रेस्ट हट जाएगा? (Does breast cancer require breast removal) यह डर न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक तौर पर भी उन्हें तोड़ देता है।

इस लेख में हम नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से इसी सवाल का जवाब विस्तार से जानेंगे कि क्या वाकई ब्रेस्ट कैंसर में स्तन हटाना जरूरी होता है या नहीं।

क्या ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट निकालना जरूरी है? - Is Breast Removal Necessary In Breast Cancer

डॉ. नीतू पांडे बताती हैं कि ब्रेस्ट कैंसर तब होता है जब स्तन की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। यह कैंसर एक या दोनों स्तनों में हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 0 से 4 तक होती है, जिसमें शुरुआती स्टेज में ट्यूमर बहुत छोटा और लिमिटेड होता है, जबकि स्टेज 4 में कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल चुका होता है। हर ब्रेस्ट कैंसर के मामले में स्तन हटाना जरूरी नहीं (Does breast cancer require breast removal) होता। यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज में है, ट्यूमर का आकार क्या है, उसका फैलाव कितना है और महिला की उम्र व स्वास्थ्य क्या है। कई बार डॉक्टर ब्रेस्ट-कंजर्विंग सर्जरी (BCS) की सलाह देते हैं जिसमें केवल कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया जाता है, पूरा स्तन नहीं।

इसे भी पढ़ें: क्या टोफू खाने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ब्रेस्ट कंजर्विंग सर्जरी क्या होती है? - What is a breast conserving surgery

जब कैंसर छोटे आकार का हो और शरीर के अन्य भागों में न फैला हो, तो डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं। इसमें केवल ट्यूमर और उसके आसपास की कुछ टिश्यू को हटाया जाता है। सर्जरी के बाद मरीज को रेडिएशन थेरेपी (radiation in cancer treatment) दी जाती है ताकि बची हुई कैंसर कोशिकाएं खत्म की जा सकें।

इसे भी पढ़ें: क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें जवाब

क्या कैंसर दोबारा हो सकता है? - How likely is it for breast cancer to return

जी हां, अगर शरीर में कुछ कैंसर कोशिकाएं बच जाती हैं तो रिस्क बना रहता है। इसलिए अक्सर ब्रेस्ट रिमूवल के बाद भी मरीजों को कीमोथैरेपी, रेडिएशन या हार्मोन थेरेपी दी जाती है। साथ ही, डॉक्टर नियमित जांच और फॉलोअप टेस्ट की सलाह देते हैं ताकि किसी भी नए लक्षण को समय रहते पकड़ा जा सके।

Breast Removal in Breast Cancer

ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन क्या है? - breast reconstruction surgery

यदि महिला चाहें तो सर्जरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी द्वारा नया ब्रेस्ट बनाया जा सकता है। इसमें शरीर के किसी अन्य हिस्से से टिश्यू लेकर या सिलिकॉन इंप्लांट की मदद से ब्रेस्ट का आकार तैयार किया जाता है। हालांकि यह एक ऑप्शनल प्रक्रिया है और हर महिला के लिए उपयुक्त नहीं होती।

निष्कर्ष

ब्रेस्ट कैंसर का मतलब हमेशा ब्रेस्ट रिमूवल नहीं (breast cancer main kya hota hai) होता। आज की एडवांस टेक्नोलॉजी और ट्रीटमेंट ऑप्शंस के साथ कई महिलाएं बिना स्तन हटवाए भी कैंसर से ठीक हो रही हैं। जरूरी है कि आप समय पर जांच करवाएं, डॉक्टर की सलाह लें और मानसिक रूप से मजबूत रहें। ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है बस जागरूक रहना और डर को हराना जरूरी है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या-क्या होता है?

    ब्रेस्ट कैंसर का इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और हार्मोनल थेरेपी से किया जाता है। इलाज का तरीका मरीज की स्थिति और कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है।
  • स्तन हटाने के बाद महिलाएं कैसा महसूस करती हैं?

    स्तन हटाने के बाद शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की चुनौतियां आती हैं। लेकिन सही मानसिक सपोर्ट, रिकवरी प्रोग्राम और रिप्लेसमेंट सर्जरी के जरिए महिलाएं अच्छी जिंदगी जी सकती हैं।
  • क्या स्तन हटाने के बिना भी ब्रेस्ट कैंसर ठीक हो सकता है?

    हां, अगर कैंसर का पता जल्दी चल जाए तो ट्यूमर को हटाकर और अन्य उपचारों से स्तन को बचाया जा सकता है, जिससे मरीज पूरी तरह ठीक हो सकती हैं।

 

 

 

Read Next

मुंह में लंबे समय से छाले भी हो सकते हैं मुंह के कैंसर का संकेत, डॉक्टर से समझें कैसे पहचानें अंतर

Disclaimer

TAGS