आज के समय में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलने पर इसे ठीक करने के लिए कई तरह के इलाज किए जाते हैं, जिसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी शामिल हैं। लेकिन, जब कैंसर बहुत ज्यादा गंभीर हो जाता है या इसके फैलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है, तब डॉक्टर प्रभावित ब्रेस्ट को पूरी तरह हटाने की सलाह दे सकते हैं, जिसे मास्टेक्टॉमी (mastectomy) कहा जाता है। मास्टेक्टॉमी ब्रेस्ट कैंसर का एक प्रभावी इलाज है। लेकिन, ब्रेस्ट कैंसर की बात आते ही लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या ब्रेस्ट हटाने से कैंसर पूरी तरह खत्म हो जाता है? (Can cancer return after a mastectomy?) क्या ब्रेस्ट रिमूव करने से कैंसर दोबारा नहीं होता है? (kya breast hatane se cancer dobara nahi hota) आइए कानपूर के पारस हेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. पवन करेला से जानते हैं-
क्या ब्रेस्ट हटाने से ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो जाता है?
डॉ. पवन करेला का कहना है कि, स्तन हटाने से ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो भी सकता है और नहीं भी। ब्रेस्ट हटाने की प्रक्रिया को मास्टेक्टॉमी कहते हैं, जो कैंसर के इलाज का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन यह अकेला इस बीमारी का इलाज नहीं है। इस प्रक्रिया से शरीर में मौजूद कैंसर ग्रोथ को हटा दिया जाता है, लेकिन मैक्रोस्कोपिक कैंसर सेल्स (जो बहुत छोटे होते हैं) शरीर में कहीं और छुपे रह सकते हैं, जिनका पता तुरंत चलना मुश्किल होता है। इसलिए कई मामलों में सर्जरी के बाद भी कई अन्य ट्रीटमेंट की जरूरत हो सकती है। जिनमें कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्मोन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी या टार्गेटेड थेरेपी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें जवाब
ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने के क्या कारण हैं?
ब्रेस्ट हटाने के बाद भी कैंसर के दोबारा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें
- अगर कैंसर शुरुआती स्टेज में हो, तो इलाज के बाद दोबारा होने की संभावना बहुत कम होती है। लेकिन अगर यह स्टेज 3 या 4 में हो, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है।
- अगर कैंसर लिंफ नोड्स तक पहुंच चुका है, तो इसका मतलब है कि वह पीड़ित व्यक्ति के शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है।
- कैंसर के दोबारा होने के पीछे इसके ग्रेड और प्रकार भी निर्भर करता है।
- अगर सर्जरी के बाद जरूरी कीमो, रेडिएशन आदि सही समय पर और सही तरह से न किया जाए तो भी कैंसर के दोबारा होने की संभावना बढ़ जाती है।
- कम उम्र में कैंसर दोबारा होने की संभावना थोड़ी ज्यादा हो सकती है। साथ ही, कमजोर इम्यून सिस्टम भी इस बीमारी के दोबारा होने का कारण बन सकता है।
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
मास्टेक्टॉमी के बाद भी मरीज को पूरी तरह से इस बीमारी से ठीक मानना जल्दबाजी हो सकती है। इसलिए, इसके बाद भी उसका खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-
- हर 3-6 महीने में डॉक्टर से फॉलोअप लें।
- ब्लड टेस्ट, स्कैन, या मैमोग्राफी (अगर सिर्फ एक ब्रेस्ट हटाया गया हो तो) समय-समय पर करवाएं।
- शरीर में किसी भी असामान्य लक्षण के नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
निष्कर्ष
मास्टेक्टॉमी ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काफी अहम होता है, लेकिन यह अपने आप में इस बीमारी को जड़ से खत्म करने वाला नहीं होता है। ब्रेस्ट हटाने से कैंसर ग्रोथ को हटाया जा सकता है, लेकिन दोबारा होने की संभावना को खत्म करने के लिए या कम करने के लिए कीमोथेरेपी, रेडिएशन और हार्मोन थेरेपी जैसी ट्रीटमेंट भी जरूरी होते हैं। कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के लिए जरूरी है कि मरीज डॉक्टर की बातों का ध्यान रखें और नियमित रूप से फॉलोअप करें।
Image Credit: Freepik
FAQ
ब्रेस्ट कैंसर में दर्द होता है क्या?
ब्रेस्ट कैंसर में हमेशा दर्द नहीं होता, लेकिन कुछ मामलों में दर्द महसूस हो सकता है। कुछ प्रकार के ब्रेस्ट कैंसर, जैसे कि इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर में दर्द एक अहम लक्षण हो सकता है और कभी-कभी ट्यूमर के बढ़ने के कारण भी ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है।ब्रेस्ट कैंसर की क्या पहचान होती है?
ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए, गांठ, निप्पल से डिस्चार्ज, स्किन में बदलाव और ब्रेस्ट के आकार में बदलाव जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।क्या ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है?
हां, ब्रेस्ट कैंसर का पूरी तरह से ठीक होना संभव है, खासकर अगर शुरुआती चरणों में इसके बारे में पता चल जाए। हालांकि, यह बीमारी के स्टेज, ट्यूमर के प्रकार और व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।