Hair Straightening Side Effects in Hindi: आजकल लोग अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहते हैं। दिन और मौसम की तरह आए दिन लोगों के हेयर स्टाइल बदल जाते हैं। हेयर स्टाइलिंग की जब बात हो रही है, तो हेयर स्ट्रेटनिंग की बात करना, तो लाजमी है। ज्यादातर लोगों को अपने बाल स्ट्रेट करवाना पसंद होता है। सीधे और सुलझे हुए बाल चेहरे पर अलग ही चमक लाते हैं। मीटिंग हो या कोई फंक्शन, चेहरे पर स्ट्रेट बाल खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बालों को स्ट्रेट बनाने की प्रक्रिया से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। बार-बार बालों को स्ट्रेट करना भी सही नहीं है। इस लेख में जानेंगे बालों के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया के नुकसान। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया क्या है?- What is Hair Straightening Procedure
हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य है बालों को स्ट्रेट बनाना। पहला तरीका है हेयर स्ट्रेटनिंग आयरन या मशीन की मदद से बालों को स्ट्रेट करना। इस प्रक्रिया में केरेमिक कोटिंग वाली मशीन से बालों को सीधा किया जाता है। यह मशीन आजकल घर-घर में देखने को मिल जाती है। दूसरा तरीका है केमिकल हेयर स्ट्रेटनिंग। इस प्रक्रिया में केमिकल्स को बालों पर लगाकर उसे सीधा कर दिया जाता है। इसके अलावा हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम की मदद से भी बालों को स्ट्रेट किया जाता है। लेकिन ये सभी तरीके बालों की सेहत के लिए अच्छे नहीं होते।
बालों के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया के नुकसान- Hair Straightening Side Effects in Hindi
- हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है और बाल टूटने लगते हैं।
- हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया में केमिकल्स और उपकरणों की मदद ली जाती है जिससे बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं।
- केमिकल हेयर स्ट्रेटनिंग के कारण स्कैल्प में रूखापन आ जाता है।
- हेयर स्ट्रेटनिंग के कारण स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या हो जाती है।
- हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम में फॉर्मेल्डिहाइड नाम का केमिकल पाया जाता है, इसके ज्यादा इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या होने लगती है।
- बालों को ज्यादा सीधा करने से स्प्लिट एंड्स की समस्या होने लगती है।
इसे भी पढ़ें- इन 5 लोगों को नहीं करानी चाहिए हेयर स्ट्रेटनिंग, हो सकता है नुकसानदायक
हेयर स्ट्रेटनिंग के नुकसान से कैसे बचें?- How to Prevent Damage Caused By Hair Straightening
- सही तरह की हेयर स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया का चयन करना जरूरी है। इसके लिए एक पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लें और उन्हें अपने बालों का टाइप और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दें।
- ज्यादा केमिकल्स का प्रयोग बालों को कमजोर और रूखा बना सकता है। केवल जरूरत के हिसाब से ही केमिकल्स का प्रयोग करें और सही मात्रा में ही उन्हें लगाएं।
- हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोसेस के लिए अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों का चयन करें। यह आपके बालों के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
- हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोसेस का ज्यादा इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
- हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोसेस के बाद, बालों की अच्छी देखभाल करें। हाइड्रेटिंग शैंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क का उपयोग करें ताकि बालों को हेल्दी रखा जा सके।
- आहार में पर्याप्त प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स का सेवन करें ताकि बालों का स्वास्थ्य बना रहे।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।