जब बालों को संभालना मुश्किल हो जाता है, तब जल्दी से हेयर स्ट्रेटनिंग करना आसान होता है। इससे बालों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। बालों को स्ट्रेट करने का हेयर स्टाइल सबसे आसान है। इसे आप कहीं भी और कभी भी बालों पर ट्राई कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा हेयर स्ट्रेटनर्स का इस्तेमाल करने के कारण बालों को नुकसान पहुंचता है। जिन लोगों के बालों में पहले से कई हेयर्स से जुड़ी समस्या होती है, उन्हें डर्मेटोलॉजिस्ट और स्किन स्पेशलिस्ट हेयर स्ट्रेटनर्स का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। आगे इस लेख में जानेंगे किन लोगों को हेयर स्ट्रेटनर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
1. ड्राई बालों की समस्या है तो स्ट्रेटनिंग न करें
अगर आपके बाल ड्राई रहते हैं, तो स्ट्रेटनिंग न करवाएं। हीटिंग मशीन लगने से बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। हीटिंग मशीन के प्रयोग से बालों की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है। ऐसे में बाल रूखे और बेजान नजर आ सकते हैं। बालों का नेचुरल ऑयल भी, बालों को स्ट्रेट करने के कारण खत्म होने लगता है। इसलिए इससे बचें।
2. दोमुंहे बाल हैं तो न करें स्ट्रेटनिंग
अगर आपको दोमुंहे बालों की समस्या है, तो स्ट्रेटनिंग न करें। हालांकि कई कारणों के चलते दोमुंहे बालों की समस्या होती है। लेकिन हेयर स्ट्रेटनिंग के कारण भी दो मुंहे बाल की समस्या हो सकती है। हेयर स्ट्रेटनर में बनने वाली हीट से बाल ड्राई हो जाते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या होती है।
3. हेयर फॉल की स्थिति में स्ट्रेटनिंग न करें
अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है, तो स्ट्रेटनिंग करने से बचें। हेयर स्ट्रेटनिंग के कारण रूट्स को नुकसान पहुंचता है। समय के साथ यह स्थिति परमानेंट हेयर फॉल का कारण बन जाती है। अगर फ्रिजी हेयर्स की समस्या है, तो भी आपको हेयर स्ट्रेटनिंग से बचना चाहिए।
4. स्कैल्प इन्फेक्शन होने पर स्ट्रेटनिंग न करें
हेयर स्ट्रेटनिंग के ज्यादा इस्तेमाल से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। इससे हेयर फॉलिकल्स डैमेज होने लगते हैं। इससे बालों में खुजली होती है और स्कैल्प इन्फेक्शन बढ़ सकता है। इसलिए अगर आपको पहले से स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्या है, तो बालों की स्ट्रेटनिंग करने से बचें।
इसे भी पढ़ें- परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग कराने जा रही हैं तो पहले जान लें ये जरूरी बातें
5. डैंड्रफ होने पर हेयर स्ट्रेटनिंग नहीं करना चाहिए
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो हेयर स्ट्रेटनिंग करने से बचना चाहिए। इससे बाल ज्यादा डैमेज होते हैं। डैंड्रफ होने पर बालों को साफ रखें और हीटिंग से बचाएं, तब डैंड्रफ की समस्या जल्दी दूर होगी।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।