Doctor Verified

स्किन कंडीशन से हेल्थ का लगाया जा सकता है पता, जानें स्किन टाइप और उससे जुड़ी समस्याएं

चेहरा हमारे शरीर का प्रतिबिंब है, जो शरीर के अंदर हो रही समस्याओं को बताने में मदद करता है। आइए जानते हैं चेहरा स्वास्थ्य के बारे में क्या कहता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन कंडीशन से हेल्थ का लगाया जा सकता है पता, जानें स्किन टाइप और उससे जुड़ी समस्याएं

हमारी स्किन शरीर का सबसे ज्यादा दिखाई देने वाला हिस्सा होता है। त्वचा पर होने वाले किसी भी तरह के बदलाव को नजरअंदाज करना न सिर्फ स्किन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है, बल्कि सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। दरअसल हमारे स्किन की बनावट पर होने वाले किसी भी तरह के बदलाव हमारे स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। सामान्य त्वचा समस्याएं किसी भी व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन अगर वो समय पर ठीक न हो तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्यों बार-बार स्किन पर होने वाली एलर्जी, दाने या रैशेज गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। आइए वाकड (पुणे) में स्थित पीचट्री क्लिनिक होम्योपैथ और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. स्मिता भोईर पाटिल से जानते हैं कि हमारी त्वचा हमारे स्वास्थ्य के बारे में क्या कहती है? 

त्वचा आपके स्वास्थ्य के बारे में क्या कहती है?

ड्राई स्किन

अगर आपकी स्किन बार-बार रूखी और ड्राई हो रही है और चेहरे पर पपड़ीदार त्वचा बन रही है तो यह थायराइड की समस्या, शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का कम होना, पोषण संबंधी समस्याएं या डिहाइड्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।

 इसे भी पढ़ें: मानसून में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, जानें नाश्ता, लंच और डिनर में क्या खाएं?

स्किन टैग

स्किन टैग, त्वचा के छोटे, मुलायम टुकड़े होते हैं जो तने पर चिपक जाते हैं। हमारी स्किन पर टैग अक्सर इंसुलिन रेजिस्टेंस, ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना, पीसीओएस, डायबिटीज या एचपीवी इंफेक्शन से जुड़े होते हैं।

एक्ने या ऑयली स्किन

चेहरा बहुत ज्यादा ऑयली होने के कारण एक्ने निकलने की समस्या बढ़ जाती है। चेहरे पर तेल निकलना और एक्ने होना इंसुलिन रेजिस्टेंस, शरीर में एण्ड्रोजन या एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ना या आंत संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन को हेल्दी रखने के लिए रोज सुबह करें ये 3 प्राणायाम, सेहत के लिए भी होते हैं फायदेमंद

एक्जिमा 

एक्जिमा, जिसे एटोपिक डर्मेटाइटिस भी कहते हैं, एक सामान्य त्वचा की स्थिति है, जो फूड सेंसिटिविटी, आंत संबंधी समस्याएं, संक्रमण या ऑटोइम्यून स्थिति का संकेत हो सकता है।

पित्ती या स्किन एलर्जी 

पित्ती पड़ना या बार-बार स्किन एलर्जी होना अक्सर हिस्टामाइन असंतुलन, आंत संबंधी समस्याएं, लीवर में समस्या या इंफेक्शन का कारण हो सकता है। 

इन समस्याओं को दूर करने के लिए, आपको हार्मोन को संतुलित करने, सही डाइट लेने, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना जरूरी है। 

Image Credit: Freepik 

 

Read Next

एक्सपायरी दवाओं के बारे में 10 बातें, जो आपको जरूर पता होनी चाहिए

Disclaimer