Know Everything About Expired Medicines: सभी के घर में तमाम तरह की दवाएं आती हैं। ज्यादातर मामलों में कुछ टैबलेट या कुछ मात्रा में दवाओं का सेवन करने के बाद उन्हें रख दिया जाता है। भविष्य में कभी जरूरत पड़ने या बीमार होने पर लोग उन दवाओं का सेवन करते हैं। घरों में रखी हुई दवाओं पर लिखी एक्सपायरी डेट अक्सर लोग नहीं चेक करते हैं। इन दवाओं के सेवन के समय पता चलता है कि ये एक्सपायरी डेट पार कर चुकी हैं। हर तरह की दवाओं पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है और इस डेट के बाद दवाओं का सेवन नुकसानदायक माना जाता है। लेकिन दवाओं पर लिखी एक्सपायरी डेट को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति रहती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, आखिर दवाओं पर लिखी एक्सपायरी डेट का क्या मतलब होता है और इससे जुड़ी जरूरी बातें।
दवाओं की एक्सपायरी डेट से जुड़ी जरूरी बातें
दवाओं के पैकेट पर लिखी मैन्युफैक्चरिंग डेट यह दर्शाती है कि किस तारीख में उस दवा को बनाकर पैक किया गया है। वहीं एक्सपायरी डेट वह डेट है, जिस दिन तक आप उस दवा का सेवन कर सकते हैं और इस चीज की गारंटी होती है कि आपकी दवा उस डेट तक सेफ और असरदार है। एक्सपायरी डेट के बाद दवाओं का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "एक्सपायर्ड दवाओं का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। कोई भी दवा की पैकेट खोलने के बाद उसकी गुणवत्ता खराब होने का खतरा रहता है। कैप्सूल, टैबलेट जैसी ठोस दवाओं को खोलने के काफी समय बाद खाने से कई गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं।"
दवाओं की एक्सपायरी डेट से जुड़ी इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए-
1. एक्सपायर हो चुकी दवाएं हमेशा जहरीली होती हैं?
जरूरी नहीं है कि एक्सपायर हो चुकी दवा हर बार जहरीली हो। दवाओं की एक्सपायरी डेट उस अवधि को दर्शाती है जिसके दौरान दवा बनाने वाली कंपनी दवा के सेफ और प्रभावी होने की गारंटी देता है। इस डेट के बाद, दवा की क्षमता कम हो सकती है या असरदार नहीं रह सकती है। हालांकि, कुछ दवाएं एक्सपायर होने के बाद भी थोड़े समय तक इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दवा के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान
2. एक्सपायर हो चुकी दवा लेने से कोई नुकसान नहीं होता?
एक्सपायर हो चुकी कुछ दवाएं निष्क्रिय हो सकती हैं, यानी वो बिलकुल काम नहीं करतीं। लेकिन, कुछ दवाएं एक्सपायर होने के बाद खराब हो सकती हैं और जहरीली हो सकती हैं। इससे पेट खराब होना, उल्टी, दस्त या गंभीर मामलों में पेट में जहर बनने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
3. दवाओं की शीशी पर छपी एक्सपायरी डेट को नजरअंदाज कर सकते हैं?
दवाओं की एक्सपायरी डेट को गंभीरता से लेना चाहिए। यह डेट दवा के निर्माण के दौरान किए गए कई तरह के टेस्ट पर आधारित होती है। यह डेट सुनिश्चित करती है कि दवा एक निश्चित अवधि के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। एक्सपायर हो चुकी दवा लेने से इलाज में देरी हो सकती है या आपकी बीमारी और भी बिगड़ सकती है।
4. सभी दवाओं की एक्सपायरी डेट सेम होती है?
नहीं, हर दवा की एक्सपायर तिथि अलग-अलग होती है। यह दवा के प्रकार, उसकी बनावट और भंडारण की स्थिति पर निर्भर करती है। कुछ दवाएं, जैसे कि एंटीबायोटिक्स, कुछ ही समय में एक्सपायर हो जाती हैं, जबकि अन्य, जैसे कि डिपेनहाइड्रामाइन (diphenhydramine) जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं, कई सालों तक चल सकती हैं।
5. दवाओं को फ्रिज में रखने से उनकी एक्सपायरी डेट बढ़ जाती है?
ऐसा जरूरी नहीं है? दवाओं को पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही स्टोर किया जाना चाहिए। कुछ दवाओं को ठंडी जगह पर रखने की जरूरत होती है, जबकि कुछ को गर्मी से बचाकर रखना जरूरी होता है। दवाओं को गलत तापमान पर रखने से उनकी क्षमता कम हो सकती है या वो जल्दी खराब हो सकती हैं।
6. एक्सपायर हो चुकी दवाओं का इस्तेमाल ओरल ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए? एक्सपायर हो चुकी दवाओं को कभी भी आंखों में, कानों में या टूटी हुई त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए।
7. एक्सपायर हो चुकी दवाओं को जानवरों को दिया जा सकता है?
ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। एक्सपायर हो चुकी दवाएं न केवल आपके लिए बल्कि जानवरों के लिए भी हानिकारक हो सकती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं ही लेनी चाहिए।
8. एक्सपायर हो चुकी दवाओं को कूड़ेदान में फेंकना सुरक्षित है?
एक्सपायर हो चुकी दवाओं को कभी भी सीधे कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए। दवाओं में ऐसे तत्व हो सकते हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। एक्सपायर हो चुकी दवाओं के लिए सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि उन्हें किसी अधिकृत केंद्र पर ले जाया जाए। ये केंद्र दवाओं को सुरक्षित रूप से नष्ट कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: जेनेरिक दवाएं क्या होती हैं? क्या ये पेटेंट दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? डॉक्टर से जानें सभी जरूरी बातें
9. दवा की दुकान पर एक्सपायर हो चुकी दवाएं वापस की जा सकती हैं?
जी हां, आप ज्यादातर दवा की दुकानों पर एक्सपायर हो चुकी या खराब दवाओं को वापस कर सकते हैं। वापसी की नीति हर दुकान के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, इसलिए वापसी करने से पहले दुकान से जरूर संपर्क करें। कुछ दुकानें आपको दवा के बदले नई दवा दे सकती हैं, जबकि कुछ दवाओं का मूल्य वापस कर सकती हैं।
10. एक्सपायर हो चुकी दवाओं को ऑनलाइन बेचा जा सकता है?
यह बिल्कुल गलत है। एक्सपायर हो चुकी दवाओं को बेचना गैरकानूनी और खतरनाक है। इससे अनजाने में किसी को भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। यदि आपके पास एक्सपायर हो चुकी दवाएं हैं, तो उन्हें हमेशा अधिकृत संग्रह केंद्र पर ही जमा करें।
दवाओं की एक्सपायरी डेट को गंभीरता से लेना चाहिए। एक्सपायर हो चुकी दवाएं लेने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखें। अगर आपको किसी भी दवा की एक्सपायरी डेट को लेकर संदेह है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।
(Image Courtesy: freepik.com)