Doctor Verified

जेनेरिक दवाएं क्या होती हैं? क्या ये पेटेंट दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? डॉक्टर से जानें सभी जरूरी बातें

आज के समय में जेनेरिक दवाओं की खूब चर्चा होती है, एक्सपर्ट से जानें क्या होती हैं जेनेरिक दवाएं और कितना होता है इनका असर?
  • SHARE
  • FOLLOW
जेनेरिक दवाएं क्या होती हैं? क्या ये पेटेंट दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? डॉक्टर से जानें सभी जरूरी बातें


आज के समय में लगभग हर घर में किसी न किसी तरह की दवा का इस्तेमाल रोजाना जरूर होता है। आज के समय में अगर ये कहा जाये कि दवाएं लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गयी हैं तो ये कहना गलत नहीं होगा। दवाओं का निर्माण तमाम तरह की स्टडी और रिसर्च के बाद एक साल्ट यानी केमिकल के रूप में किया जाता है। इसे बाद में दवाओं की शक्ल दी जाती है। आपने भी दवाओं के एक प्रकार जेनेरिक दवा (Generic Medicine) के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल जेनेरिक दवाएं, ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होती हैं और इनका निर्माण, गुणवत्ता और बीमारियों पर असर भी लगभग समान होता है। इन दवाओं का नाम लगभग सभी जगह एक ही होता है। हमारे देश में सरकार की तरफ से भी जेनेरिक दवाओं की खरीद और बिक्री पर योजनाएं चलाई जा रही हैं। आइये में आइये विस्तार से जानते हैं कि जेनेरिक दवाएं क्या होती हैं? इन दवाओं का प्रभाव क्या पेटेंट दवाओं के बराबर ही होता है? 

क्या होती हैं जेनेरिक दवाएं? (What Is Generic Medicine?)

Generic-Medicine-Facts

आसान भाषा में कहें तो बाजार में मुख्यतः दो तरह की दवाएं बिकती हैं। इनमें से एक को पेटेंट मेडिसिन और दूसरे को जेनेरिक मेडिसिन कहा जाता है। गोंडा जिला चिकित्सालय के जनरल फिजिशियन डॉ समीर के मुताबिक दवाओं को बनाने का एक फार्मूला होता है जिसमें तमाम तरह के केमिकल्स को मिलकर एक टेबलेट या कैप्सूल बनाया जाता है। इन दवाओं का एक साल्ट (केमिकल) होता है जिसके आधार पर ये दवाएं बनाई जाती हैं। दवाओं को बनाने में जिस साल्ट और मॉलिक्यूल का इस्तेमाल किया जाता है वे पूरी दुनिया में लगभग सभी ब्रांड की दवाओं में एक ही होते हैं। मान लीजिये आप दर्द दूर करने की दवा ले रहे हैं तो इसमें इस्तेमाल किया गया साल्ट और मॉलिक्यूल जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं में समान ही होता है। जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और ब्रांडेड या पेटेंट दवाओं की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं होता है। जेनेरिक दवाओं का निर्माण ब्रांडेड कंपनियों के पेटेंट के खत्म होने के बाद किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें : क्या सच में पेशाब करने के तुरंत बाद नहीं पीना चाहिए पानी? डॉक्टर से जानें इसके खतरे और पानी पीने का सही समय

Generic-Medicine-Facts

क्या जेनेरिक दवाएं पेटेंट दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? (Generic Medicine vs Branded Medicine)

जेनेरिक दवाओं को लेकर लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या ये दवाएं पेटेंट या ब्रांडेड दवाओं से कम प्रभावी होती हैं? दरअसल ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एक ही दवा का अलग-अलग व्यक्ति पर अलग असर हो सकता है। ऐसे में यह कहना कि जेनेरिक दवाओं का असर पेटेंट दवाओं की तुलना में कम होता है, गलत होगा। जेनेरिक दवाओं का निर्माण बिना किसी पेटेंट के होता है। इसके फार्मूलेशन पर पेटेंट हो सकता है लेकिन दवाओं को बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाले मैटिरियल पर पेटेंट नहीं किया जाता है। इसके अलावा जेनेरिक दवाओं को बनाने में इंटरनेशनल मानकों का पालन किया जाता है। इसलिए इन दवाओं की गुणवत्ता और बीमारियों पर इनका असर भी समान ही होता है। इसके अलावा बाजार में बिकने से पहले जेनेरिक दवाओं की भी क्वालिटी चेक की जाती है। साथ ही जेनेरिक दवाओं की डोज भी ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होती है।

क्यों सस्ती मिलती हैं जेनेरिक दवाएं? (Why Generic Medicines Cheaper?)

लोगों को अक्सर ये भ्रम हो जाता है कि जेनेरिक दवाएं सस्ती मिलती हैं इसलिए ये पेटेंट दवाओं जितनी प्रभावी नहीं होती होंगी, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। दरअसल जेनेरिक दवाओं की कीमत तय करने के लिए सरकार की तरफ से एक कमिटी का गठन होता है और इनकी कीमत मनमानी नहीं हो सकती है। वहीं दवा निर्माता कम्पनियां ब्रांडेड या पेटेंट दवाओं के लिए मनमानी कीमत तय कर देती हैं। जेनेरिक दवाओं को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एक रिपोर्ट में कहा था कि अगर दुनियाभर में डॉक्टर्स जेनेरिक दवाएं प्रिस्क्राइब करें तो विकसित देशों में हेल्थ पर होने वाले खर्चे में 70 प्रतिशत और विकासशील देशों में इससे ज्यादा की कटौती हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : क्या रूट कैनाल करवाने से कैंसर हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

हमें उम्मीद है जेनेरिक दवाओं को लेकर दी गयी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। आज के समय में लगभग हर शहरों में सरकार द्वारा स्थापित जेनेरिक दवाओं के स्टोर हैं जहां से आप उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाएं खरीद सकते हैं। जेनेरिक दवाओं से जुड़ी कुछ और जानकारी के लिए आप हमें अपना सवाल कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें हम आपके सवाल का जवाब एक्सपर्ट द्वारा देने की पूरी कोशिश करेंगे।

(all image source - freepik.com)

Read Next

सर्दियों में आम हो जाती हैं ये 5 त्वचा समस्याएं, जानें इनसे बचाव के तरीके

Disclaimer