थायराइड (Thyroid) आज के समय में सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। भारत ही नहीं, दुनिया भर में करोड़ों लोग Hypothyroidism और Hyperthyroidism से जूझ रहे हैं। थायराइड दवा इस बीमारी के इलाज में सबसे अहम भूमिका निभाती है। डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि थायराइड की दवा रोजाना तय समय पर ली जानी चाहिए। लेकिन कई बार लोग यह सवाल पूछते हैं कि अगर मैं एक हफ्ते तक थायराइड की दवा न लूं तो क्या होगा? दरअसल, थायराइड की दवा शरीर में हार्मोन लेवल को संतुलित रखती है। अगर दवा लेना अचानक बंद कर दिया जाए तो शरीर में थायराइड हार्मोन इंबैलेंस हो सकता है। यह सीधे आपके मेटाबॉलिज्म, हार्ट हेल्थ, डाइजेशन और मानसिक स्थिति (Mental Health) पर असर डाल सकता है। इस लेख में एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानिए, थायराइड की दवा 1 हफ्ते तक न खाने से क्या होता है?
थायराइड की दवा 1 हफ्ते तक न खाने से क्या होता है? - what happens if you stop taking thyroid medication for a week
डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज बताते हैं कि थायराइड दवाओं का काम शरीर में हार्मोन लेवल को संतुलित रखना होता है। ये दवाएं शरीर के मेटाबॉलिज्म, एनर्जी लेवल, ब्लड प्रेशर और मेंटल हेल्थ को कंट्रोल करती हैं। अगर इन्हें अचानक बंद कर दिया जाए तो शरीर का हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने लगता है। अगर आप एक हफ्ते तक दवा नहीं लेते हैं, तो कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इनमें थकान, चिड़चिड़ापन, नींद की गड़बड़ी, दिल की धड़कन तेज या धीमी होना और पाचन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। कुछ लोगों में गले में सूजन या भारीपन भी महसूस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: थायराइड रोग कैसे करता है हार्ट की सेहत को प्रभावित? डॉक्टर से जानें
कई लोग सोचते हैं कि सिर्फ एक हफ्ते में कुछ नहीं होगा, लेकिन सच यह है कि थायराइड हार्मोन का लेवल बहुत संवेदनशील होता है। दवा बंद करने के 5–7 दिनों के भीतर ही टेस्ट रिजल्ट्स (How many days can you miss thyroid medicine) बिगड़ सकते हैं। खासकर उन लोगों में जिनका थायराइड पहले से ही अनकंट्रोल है।
डॉक्टर सुधीर कुमार भारद्वाज का कहना है कि थायराइड की दवा को नियमित रूप से लेना बेहद जरूरी है। एक-दो दिन भूलने से बहुत बड़ा असर नहीं होता, लेकिन अगर कोई मरीज लगातार एक हफ्ते तक दवा नहीं लेता, तो उसके लक्षण तेजी से लौट सकते हैं और स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: थायराइड फंक्शन को हेल्दी रखने के लिए खाएं 5 चीजें, एक्सपर्ट से जानें थायराइड डिसऑर्डर से बचाव के उपाय
1. हाइपोथायराइड पेशेंट्स पर असर
जिन्हें Hypothyroidism है, उनमें दवा बंद करने पर कमजोरी, वजन बढ़ना, स्किन पर ड्राईनेस, कब्ज और मूड स्विंग जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। लंबे समय तक दवा न लेने पर हार्ट डिजीज और डिप्रेशन का रिस्क भी बढ़ सकता है।
2. हाइपरथायराइड पेशेंट्स पर असर
जिन्हें Hyperthyroidism है, उनमें दवा बंद करने पर घबराहट, नींद न आना, हाथ कांपना, दिल की धड़कन तेज होना और वजन अचानक घटने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर स्थिति बिगड़ जाए तो यह हार्ट फेल्योर तक का कारण बन सकती है।
निष्कर्ष
थायराइड की दवा जीवनभर लेनी पड़ सकती है, लेकिन यह शरीर को संतुलित रखने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप भूल से एक-दो दिन दवा लेना छोड़ भी दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और दवा दोबारा शुरू करें। कभी भी बिना मेडिकल सलाह के एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक थायराइड की दवा बंद न करें, वरना इसका असर गंभीर हो सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
क्या थायराइड की दवा अचानक बंद करना सुरक्षित है?
अचानक थायराइड की दवा बंद करना कभी भी सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा बंद करना शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।अगर थायराइड की दवा भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?
अगर आप एक दिन की दवा लेना भूल गए हैं तो अगली सुबह सामान्य समय पर अपनी दवा ले लें। लेकिन अगर लगातार कई दिन छूट गए हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी गाइडेंस में ही दोबारा दवा शुरू करें।क्या थायराइड की दवा रोज लेनी पड़ती है?
डॉक्टर की सलाह के अनुसार थायराइड की दवा रोजाना और समय पर लेनी पड़ती है।