थायराइड हमारे शरीर के तापमान, दिल की धड़कन, मेटाबॉलिज्म और विकास को कंट्रोल करता है। थायराइड ग्लैंड हमारे शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन को रिलीज करता है। ऐसे में कभी-कभी शरीर के अंदर थायराइड हार्मोन के असंतुलन के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में थायराइड हार्मोनल ज्यादा रिलीज होने पर आपको हाइपरथाइरायडिज्म की समस्या होती है और अगर या हार्मोन कम रिलीज हो तो हाइपोथायरायडिज्म की समस्या हो सकती है। इसलिए शरीर में थायराइड हार्मोन के असंतुलन को ठीक रखने के लिए नियमित रूप से थायराइड दवा खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन, थायराइड की दवा को ठीक तरह से काम करने के लिए जरूरी है कि आप कुछ सप्लीमेंट्स को इसके साथ लेने से बचें या कुछ अंतराल में लें। तो आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानते हैं किन सप्लीमेंट्स के साथ थायराइड दवा नहीं लेनी चाहिए? (supplements to avoid with thyroid medication)
थायराइड की दवा के साथ किन सप्लीमेंट्स का सेवन नहीं करना चाहिए? - What Supplements Should Not Be Taken With Thyroid Medication in Hindi?
1. आयरन सप्लीमेंट
थायराइड की दवा के साथ आयरन सप्लीमेंट भी लेने से बचना चाहिए, खासकर फेरस सल्फेट (Ferrous Sulfate) के रूप में, थायराइड हार्मोन के अवशोषण को बाधित कर सकता है। इससे दवा का असर कम हो जाता है। आप थायराइड दवा लेने के 2 से 4 घंटे बाद ही आयरन सप्लीमेंट लेने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: क्या थायराइड में होती हैं पाचन से जुड़ी समस्याएं? जानें एक्सपर्ट से
2. कैल्शियम सप्लीमेंट
कैल्शियम थायराइड दवा के अवशोषण (absorption) को कम कर सकता है। ऐसे में अगर थायराइड दवा का पूरा असर शरीर में न पहुंचे, तो थायराइड के लक्षण जैसे थकान, वजन बढ़ना और डिप्रेशन की समस्या बनी रह सकती है। इसलिए, आप थायराइड दवा लेने के कम से कम 4 घंटे बाद ही कैल्शियम सप्लीमेंट लें।
3. सोया और सोया बेस्ड सप्लीमेंट्स
सोया प्रोटीन थायराइड दवा के अवशोषण को प्रभावित कर सकता है और खासकर के हाइपोथायराइड मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए सोया बेस्ड सप्लीमेंट्स या फूड्स के साथ थायराइड की दवा लेने से बचें। लेकिन, अगर आप सोया का सेवन करते हैं तो उसे दवा लेने के 4-5 घंटे बाद लें और डॉक्टर की सलाह पर ही खाएं।
4. फाइबर सप्लीमेंट
फाइबर से भरपूर सप्लीमेंट्स या खाद्य पदार्थ थायराइड दवा को आंतों में अच्छे से अवशोषित नहीं होने देते हैं। इससे थायराइड हार्मोन का स्तर असंतुलित हो सकता है। इसलिए आप फाइबर सप्लीमेंट को थायराइड दवा से कम से कम 2 घंटे के बाद लें।
5. मैग्नीशियम और एलुमिनियम एंटासिड
मैग्नीशियम, एलुमिनियम या कैल्शियम से भरपूर एंटासिड्स जैसे गैस की दवाएं भी थायराइड दवा के साथ लेने पर इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसलिए, थायराइड दवा और एंटासिड दवा के बीच कम से कम 4 घंटा का अंतर जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें: क्या थायराइड के मरीज अलसी खा सकते हैं? जानें आयुर्वेदाचार्य से
6. बायोटिन सप्लीमेंट्स
बायोटिन सप्लीमेंट थायराइड टेस्ट के रिजल्ट को गलत दिखा सकते हैं। यह शरीर में थायराइड लेवल को नहीं बदलता, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट को गलत दिखाने का काम कर सकता है। इसलिए, आप बायोटिन लेते समय डॉक्टर को जानकारी दें और थायराइड टेस्ट से कम से कम 2 दिन पहले इसका सेवन करना बंद कर दें।
थायराइड दवा कब और कैसे लेनी चाहिए?
थायराइड की दवा के असर को सही रखने के लिए इसे सही समय और सही तरीके से लेना बहुत जरूरी है। इसलिए, आप थायराइड दवा को सुबह खाली पेट पानी के साथ लेने की कोशिश करें। दवा लेने के कम से कम 30 से 60 मिनट बाद ही ब्रेकफास्ट करें। अगर आप कोई अन्य सप्लीमेंट ले रहे हैं, तो डॉक्टर से उस सप्लीमेंट के साथ थायराइड दवा लेने के सही तरीके के बारे में जरूर जानकारी लें। दवा लेने के समय को नियमित रखें और बिना डॉक्टर की सलाह के कभी इसकी खुराक न बदलें।
निष्कर्ष
थायराइड की दवा एक हार्मोनल ट्रीटमेंट है, जो आपके शरीर में थायराइड के संतुलन को बनाए रखने के लिए जरूरी है। कई सप्लीमेंट्स जैसे कैल्शियम, आयरन, बायोटिन, सोया और एंटासिड थायराइड दवा के प्रभाव को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए, इन सप्लीमेंट्स का सेवन सावधानी के साथ और सही समय पर करना जरूरी है।
Image Credit: Freepik
FAQ
थायराइड किसकी कमी से होता है?
थायराइड की समस्या शरीर में आयोडीन की कमी, ऑटोइम्यून डिजीज जैसे कि हाशिमोटो थायराइडिटिस और ग्रेव्स रोग और हार्मोनल असंतुलन जैसे कई कारणों से हो सकती है।थायराइड के शुरुआत लक्षण क्या हैं?
थायराइड ग्लैंड में असंतुलन से आपके शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनमें से कुछ थकान, वजन बढ़ना, ड्राई स्किन, बालों का झड़ना, अनियमित पीरियड्स, कब्ज और डिप्रेशन शामिल है।थायराइड को ठीक करने के लिए क्या खाएं?
थायराइड को ठीक करने के लिए एक संतुलित डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसमें आयोडीन से भरपूर खाद्य पदार्थ, विटामिन बी और एंटीऑक्सिडेंट शामिल करें। साथ ही, कम फैट वाले फूड्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, और फल भी शामिल करना चाहिए।