Doctor Verified

थायराइड ट्रीटमेंट फेल हो रहा है? जानें कब और क्‍यों कुछ लोगों पर दवा नहीं करती है असर

थायराइड में कई लोगों पर इसकी दवा असर नहीं करती। गलत तरीके से या गलत ढंग से दवा लेने के कारण इसका असर कम हो जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
थायराइड ट्रीटमेंट फेल हो रहा है? जानें कब और क्‍यों कुछ लोगों पर दवा नहीं करती है असर


रीमा, 38 वर्षीय एक होममेकर हैं, पिछले तीन वर्षों से थायराइड से जूझ रही हैं। डॉक्टर की सलाह पर वह रोज सुबह थायराइड की दवा लेती हैं, लेकिन उन्हें इसके बाद भी थकान, वजन बढ़ना और बाल झड़ने जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ा। उनकी ब्लड रिपोर्ट बताती है कि उनके थायराइड लेवल में खास सुधार नहीं हुआ है। जब डॉक्टर ने उनकी दिनचर्या और आहार की जांच की, तो पता चला कि रीमा अक्सर अपनी दवा कॉफी के साथ लेती थीं और नाश्ते के तुरंत बाद कैल्शियम सप्लीमेंट भी लेती थीं। इसके अलावा, उनकी जीवनशैली भी बहुत स्ट्रेसफुल थी। डॉक्टर ने उन्हें दवा खाली पेट लेने, कैल्शियम सप्लीमेंट्स से बचने और स्‍ट्रेस को कम करने की सलाह दी। कुछ महीनों बाद, रीमा को अपने लक्षणों में सुधार महसूस हुआ। इस केस से हमें पता चलता है कि गलत तरीके से दवा लेने और जीवनशैली के कारण थायराइड की दवा कई बार असर नहीं कर पाती।

थायराइड एक हार्मोनल समस्या है, जिसके इलाज के लिए डॉक्टर अक्सर दवा लिखते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को यह शिकायत होती है कि नियमित रूप से दवा लेने के बावजूद उनके लक्षणों में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से थायराइड की दवा का असर कम हो जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन कारणों से कुछ लोगों पर थायराइड की दवा असर नहीं करती। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

1. गलत तरीके से दवा लेना- Incorrect Medication Intake

थायराइड की दवा को सही समय पर और सही तरीके से लेना जरूरी होता है। इसे खाली पेट और पानी के साथ लेना चाहिए। खाने या कॉफी के साथ लेने से इसके एब्‍सॉर्ब लेने की प्रक्र‍िया प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- हाइपोथायरायडिज्म में अन‍िद्रा से परेशान हैं? स्‍लीप साइक‍िल सुधारने के ल‍िए करें ये 3 योग

2. गलत डोज लेना- Incorrect Dosage

हर व्यक्ति के शरीर की जरूरत अलग होती है, इसलिए हो सकता है कि आपकी डोज आपके शरीर के लिए पर्याप्त न हो। डोज़ को सही करने के लिए डॉक्टर से समय-समय पर चेकअप कराना जरूरी है।

3. दवा का एब्‍सॉर्ब न होना- Poor Absorption of Medicine

thyroid-medicines

कुछ लोगों का शरीर थायराइड की दवा को ठीक से एब्‍सॉर्ब नहीं कर पाता। खासकर, अगर कोई व्यक्ति पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे एसिडिटी, लैक्टोज इनटॉलेरेंस या सीलिएक रोग से पीड़ित हो।

4. स्वास्थ्य समस्याएं- Health Conditions

अगर किसी व्यक्ति को डायब‍िटीज, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर या एड्रिनल ग्लैंड की समस्या हो, तो थायराइड की दवा पूरी तरह असर नहीं कर सकती।

5. स्‍ट्रेस और खराब जीवनशैली- Stress and Bad Lifestyle

क्रोनिक स्ट्रेस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल थायराइड हार्मोन के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। नियमित एक्‍सरसाइज, मेडिटेशन और हेल्दी डाइट अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है।

अगर आपकी थायराइड दवा असर नहीं कर रही है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। सही समय पर सही डोज़ लेना, डाइट में सुधार करना और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है। अगर समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

शिशु को आप भी लगाते हैं मच्छार भगाने वाली दवा! डॉक्टर से जान लें ये कितना सुरक्षित

Disclaimer