Expert

बार-बार हो जाती है पेट से जुड़ी समस्याएं, तो कारण हो सकती हैं ये 10 बुरी आदतें

Bad Habits For Gut Health- खराब डाइट लेना और फिजिकल एक्टिविटी न करने जैसी आदतें पाचन क्रिया पर बुरा असर डाल सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार हो जाती है पेट से जुड़ी समस्याएं, तो कारण हो सकती हैं ये 10 बुरी आदतें


शरीर को फिट और स्वस्थ रखने के लिए पाचन क्रिया का बेहतर रखना जरूरी है। गट हेल्थ खराब होने पर एसिडिटी, ब्लोटिंग, अपच और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आपको शायद पता नहीं होगा, लेकिन खराब गट हेल्थ कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। क्या कभी आपने सोचा है कि खराब गट हेल्थ का कारण क्या हो सकता है। दरअसल, आप क्या करते हैं और क्या खाते हैं, इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। हार्मोन और गट हेल्थ कोच डाइटिशियन मनप्रीत कालरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ऐसे ही 10 खराब आदतों के बारे में बताया है, जो गट हेल्थ के खराब होने का कारण हो सकते हैं। 

पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए क्या करें? - How To Heal Stomach Problems Naturally in Hindi

1. खराब डाइट - Poor Diet

प्रोसेस्ड फूड, अतिरिक्त शुगर, बैड फेट और कम फाइबर वाले आहार का सेवन करने से आंत में मौजूद बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे पेट खराब होना, एसिडिटी या दस्त की समस्या हो सकती है। 

2. अत्यधिक एंटी-बायोटिक का उपयोग करना - Excessive Antibiotic Use

एंटीबायोटिक का बहुत ज्यादा सेवन आंत में मौजूद हानिकारक और लाभकारी दोनों बैक्टीरिया को मार सकता है, जिससे लंबे समय के लिए गट हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

3. क्रोनिक तनाव - Chronic Stress

लंबे समय तक तनाव लेने से आपका गट-ब्रेन एक्सिक (दिमाग और आंत को जोड़ने वाला नेटवर्क) बाधित हो सकता है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं, सूजन और गट बैक्टीरिया में असंतुलन की परेशानी हो सकती हैं।

4. शारीरिक गतिविधि की कमी - Lack Of Physical Activity

एक्सरसाइज, योग, वॉक आदि जैसी शारीरिक गतिविधियां न करने के कारण आपकी लाइफस्टाइल बिल्कुल सुस्त बन जाती है, जिसका असर आपके गट हेल्थ पर भी पड़ सकता है और यह कब्ज का कारण भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें- सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 7 इंडियन फूड कॉम्बिनेशन, आप भी करें डाइट में शामिल

5. अपर्याप्त नींद - Insufficient Sleep

अपर्याप्त या खराब गुणवत्ता वाली नींद गट-ब्रेन एक्सिस को बाधित कर सकती है, हार्मोन विनियमन को प्रभावित कर सकती है और आंत में सूजन पैदा कर सकती है।

6. बहुत ज्यादा शराब का सेवन - Excessive Alcohol Consumption

अधिक मात्रा में शराब का सेवन गट की परत को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही गट बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ सकती है और पेट में सूजन की समस्या को भी बढ़ा सकता है। 

7. डिहाइड्रेशन की कमी - Lack Of Hydration

शरीर में पानी की कमी के कारण सीने में जलन हो सकती है और पेट से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। 

8. नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं (NSAIDS) का अधिक सेवन - Over Consumption Of NSAIDs

आईबुप्रोफेन जैसे एनएसएडी का बार-बार उपयोग, गट हेल्थ को प्रभावित कर सकता है और पेट में बैक्टीरिया के संतुलन को बाधित कर सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet Kalra | Hormone and Gut Health Coach | (@dietitian_manpreet)

9. स्मोकिंग - Smoking

यह देखा गया है कि धूम्रपान आंत के माइक्रोबायोटा में परिवर्तन करके और आंत संबंधी समस्याओं को बढ़ाकर पेट से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। 

10. फाइबर का कम सेवन करना - Inadequate Fiber Intake

कम फाइबर वाला आहार पाचन क्रिया को खराब कर सकता है, कब्ज की समस्या को बढ़ा सकता है और हेल्दी गट बैक्टीरिया के विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

पेट से जुड़ी समस्या होने पर आप अपनी आदतों पर गौर करें और खराब लाइफस्टाइल और इन बुरी आदतों को छोड़ने की कोशिश करें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

भीषण गर्मी में दिल और दिमाग को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फायदा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version