Expert

खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना कमजोर हो जाएगा पाचन

बेहतर पाचन के लिए खाने के बाद तुरंत पानी पीना, सोना, सिगरेट पीना, तेज एक्सरसाइज और टाइट कपड़े पहनने से परहेज करें। ये आदतें पाचन बिगाड़ती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना कमजोर हो जाएगा पाचन


हम जो भोजन करते हैं, उसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाने के बाद हमारी आदतें भी पाचन पर उतना ही असर डालती हैं? लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित‍ न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने बताया क‍ि अक्सर लोग पेट भर खाना खाने के बाद तुरंत कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो उनके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। यह नुकसान धीरे-धीरे बढ़कर गैस, एसिडिटी, अपच, कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। जैसे कुछ लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं, कुछ बिस्तर पर लेट जाते हैं या फिर सिगरेट पीते हैं। यह सभी आदतें आपके पेट और पाचन पर बुरा असर डाल सकती हैं। खास बात यह है कि हम यह गलती रोजाना करते हैं, बिना यह सोचे कि यह हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचा रही है। इस लेख में हम जानेंगे उन 5 गलतियों के बारे में जो भोजन के तुरंत बाद करने से बचना चाहिए ताकि पाचन तंत्र मजबूत बना रहे और पेट से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सके।

1. खाकर तुरंत सो जाना- Sleeping Immediately After Eating

अगर आप खाने के तुरंत बाद सोने चले जाते हैं, तो यह भोजन को पूरी तरह पचने का मौका नहीं देता। इससे पेट भारी महसूस होता है, साथ ही एसिडिटी और रिफ्लक्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खाने के बाद कम से कम 1-2 घंटे तक जगना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- आपने भी ट्राई किया हल्दी में पानी डालकर जादू दिखाने वाला ट्रेंड, तो जान लीजिए इस पानी को पीने के फायदे

2. खाने के बाद सिगरेट या तंबाकू का सेवन करना- Consuming Cigarettes or Tobacco After Eating

खाने के बाद सिगरेट पीने से निकोटीन शरीर में तेजी से एब्‍सॉर्ब होता है, जिससे पाचन क्रिया और ज्यादा प्रभावित होती है। इससे पेट में अल्सर और पाचन से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है।

3. खाकर तुरंत पानी पीना- Drinking Water Immediately After Eating

avoid-water-immediately-after-food

खाने के तुरंत बाद पानी पीना, पेट के पाचन रसों को पतला कर देता है। इससे भोजन के पचने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और गैस और अपच की समस्या हो सकती है। पानी पीने के लिए खाने के 30-40 मिनट बाद का समय बेहतर माना जाता है।

4. खाने के बाद तेज एक्सरसाइज करना- Intense Exercise Immediately After Eating

भोजन के तुरंत बाद तेज दौड़ना, जिम करना या भारी एक्‍सरसाइज करना पाचन पर बुरा असर डाल सकता है। इससे पेट में मरोड़, उल्टी या अपच की समस्या हो सकती है। हल्का टहलना बेहतर होता है लेकिन भारी कसरत से बचना चाह‍िए।

5. कसकर बेल्ट या कपड़े पहनना- Wearing Tight Belt or Clothes After Eating

खाने के बाद कसकर बेल्ट बांधना या बहुत टाइट कपड़े पहनना पेट पर दबाव डालता है। इससे पाचन रस ऊपर की ओर जाने लगते हैं और एसिड रिफ्लक्स या पेट में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खाना खाने के बाद या सामान्‍य तौर पर भी ढीले कपड़े पहनना ही बेहतर होता है।

पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना हमारे रोजमर्रा की आदतों पर निर्भर करता है। खाने के तुरंत बाद की गई गलतियां हमारे पेट के ल‍िए गंभीर समस्याओं की वजह बन सकती हैं। इसलिए इन 5 बातों का ध्यान रखें और भोजन के बाद शरीर को पाचन के लिए आवश्यक समय दें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • आपके पाचन तंत्र के लिए कौन सी दो आदतें अच्छी हैं?

    समय पर हल्का और संतुलित भोजन करना और रोजाना हल्की वॉक करना पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है। ये आदतें पेट को मजबूत और एक्टिव रखती हैं।
  • पेट का डाइजेशन खराब होने पर क्या करें?

    पानी की मात्रा बढ़ाएं, हल्का और जल्‍दी पचने वाला भोजन लें और आराम करें। जरूरत लगे, तो डॉक्टर की सलाह से प्रोबायोटिक या दवाएं लें।
  • कमजोर पाचन तंत्र को मजबूत कैसे बनाएं?

    कमजोर पाचन तंत्र को मजबूत करने के ल‍िए फाइबर युक्त आहार लें, नियमित एक्‍सरसाइज करें और समय पर भोजन करें। ज्यादा तला-भुना और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें।

 

 

 

Read Next

पेट में गर्मी बढ़ने के कारण होने वाली समस्याएं, जानें डॉक्टर से

Disclaimer