What Can Cause Medication To Not Work: लाइफस्टाइल से कई जुड़ी बीमारियों में रोज दवा लेने की जरूरत होती है। इसमें थायराइड, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्याएं शामिल है। इसके अलावा कुछ इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याओं में भी लंबे समय तक दवाइयां लेनी पड़ती है। लेकिन कुछ मामलों में ज्यादा दिन तक दवाएं लेने के बावजूद हमें असर नहीं लगता है। इसका कारण लाइफस्टाइल से जुड़ी हमारी कुछ गलतियां होती हैं, जो दवाओं को बेअसर कर रही होती हैं। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इन बीमारियों के बारे में।
दवाओं के बेअसर होने के क्या कारण हो सकते हैं- Reasons Why The Medication Is Not Working
सही तरीके से सेवन न करना- Not Consuming Properly
कई दवाओं को खाने का समय फिक्स होता है। लेकिन अगर आप दवा लेना भूल जाते हैं या स्किप कर देते हैं, तो ये बेअसर हो सकती हैं। इसके अलावा कुछ दवाओं को खाने के साथ लिया जाता है। दवाएं स्किप करने, गलत तरीके से खाने से ये शरीर पर बेअसर हो जाती हैं।
टॉप स्टोरीज़
हेल्दी डाइट न लेना- Avoid Healthy Diet
अगर आप हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं, तो इससे भी आपकी दवाइयां असर करना बंद कर सकती हैं। अगर आप जंक फूड या प्रोसेस्ड फूड ज्यादा खाते हैं, तो इससे दवाएं असर करना बंद कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन चीजों में मौजूद प्रिजर्वेटिव दवाओं के केमिकल्स होते हैं। जो दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकते हैं। ऐसे में दवा का असर कम या बिल्कुल बंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- थायराइड की दवा मिस होने पर शरीर पर क्या असर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
खानपान से जुड़ी गलतियां- Mistakes Related To Food
खानपान से जुड़ी कुछ गलतियां दवाओं को बेअसर कर सकती हैं। अगर आप खाने में ज्यादा मसाले लेते हैं या तेल ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इससे भी आपकी दवाएं बेअसर हो सकती हैं।फिर चाहे आप सिर्फ घर का खाना ही खा रहे हो।
लाइफस्टाइल खराब होना- Unhealthy Lifestyle
लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ गलतियां भी दवाओं को बेअसर कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा तनाव लेते हैं या अधूरी नींद रहती है, तो इससे स्ट्रेस हार्मोन बढ़ सकता है। इसके कारण आपकी दवाएं बेअसर हो सकती हैं। इसके अलावा दवा लेने के दौरान स्मोकिंग या ऐल्कोहॉल लेना या रोज सेवन करना भी दवाओं को बेअसर कर सकता है। कोई फिजिकल वर्कआउट न करना या हमेशा तनाव में रहने जैसी समस्याएं भी परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक दवाएं लंबे समय में पहुंचाती हैं सेहत को नुकसान, डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें
मेडिकल कंडीशन- Medical Conditions
अगर आप किसी और मेडिकल कंडीशन से भी गुजर रहे हैं, तो इससे भी दवाएं बेअसर हो सकती हैं। खासकर जब आपकी दूसरी समस्या की दवा नहीं चल रही हो। इसलिए जब भी आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा लें, तो आपको अपनी दूसरी बीमारियों के बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी है।
सही दवा न लेना- Wrong Medicine
अगर आप गलत दवा खा रहे हैं, तो भी ये आपके लिए असरदार नहीं होंगी। इसके अलावा बीमारी का पता न चल पाने या सही रिपोर्ट न होना भी इसका कारण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर आपको गलत दवा दे सकता है, तो आपको नुकसान भी कर सकती हैं।
इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई हैं। इस बारे में जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।