Doctor Verified

गुलाब जल इस्तेमाल करने से पुरुषों की त्वचा को मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही स्किन केयर रूटीन में करें शामिल

Is Rose Water Good For Men Skincare In Hindi: पुरुषों की त्वचा के लिए गुलाब जल काफी फायदेमंद है। यह एंटी-एजिंग के रूप में काम करता है और स्किन रेडनेस भी दूर होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब जल इस्तेमाल करने से पुरुषों की त्वचा को मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही स्किन केयर रूटीन में करें शामिल


Benefits Of Rose Water For Men Skin Care In Hindi: चेहरे की क्लींजिंग करनी हो, टोनिंग करनी हो या स्किन टोन में सुधार करना हो। आपने अक्सर सुना होगा कि इस तरह की तमाम समस्याओं में गुलाब जल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। यही नहीं, गुलाब जल का उपयोग करने से घाव तेजी से भरते हैं, चेहरे के डार्क सर्कल दूर होते हैं और पफिनेस यानी आंखों के नीचे की सूजन भी कम होती है। इस तरह देखा जाए, तो गुलाब जल हमारी त्वचा के लिए काफी लाभकारी है। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं गुलाब जल का उपयोग अपने चेहरे को एन्हैंस करने के लिए करती हैं। अब पुरुष भी अपनी स्किन केयर के प्रति काफी कॉन्शस नजर आते हैं। यहां सवाल उठता है कि गुलाब जल पुरुषों की त्वचा के लिए भी फायदेमंद है? आइए जानते हैं दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।

पुरुषों की त्वचा के लिए गुलाब जल के फायदे- Benefits Of Rose Water For Men Skin Care In Hindi

is rose water good for men skincare 01

स्किन इरिटेशन दूर होती है

पुरुषों के साथ कई बार यह समस्या होती है कि शेविंग करते हुए उनका गाल कट जाता है। ऐसे में अगर कोई क्रीम न लगाई जाए, तो प्रभावित हिस्से में रेडनेस, इचिंग और इरिटेशन हो सकती है। इस तरह की समस्या से राहत पाने के लिए आप पुरुष अपनी त्वचा पर गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। इससे न सिर्फ घाव को भरने में मदद मिलेगी, बल्कि स्किन इरिटेशन और इचिंग भी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें: गुलाब जल पीने से दूर होती हैं गले में खराश, तनाव जैसी कई समस्याएं, जानें इसे बनाने का तरीका और सावधानियां

स्किन रेडनेस कम होती है

पिंपल और एक्ने की समस्या किसी को भी हो सकती है। पुरुष भी इससे अछूते नहीं हैं। कई बार ऐसा प्रदूषण या हार्मोनल इंबैलेंस के कारण ऐसा होता है। कभी-कभी खराब खानपान भी स्किन में पिंपल की वजह से बन सकता है। पिंपल से रिकवरी के बाद अक्सर प्रभावित हिस्सा लंबे समय तक लाल रहता है। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से गुलाब जल का उपयोग करते हैं, तो स्किन की रेडनेस दूर होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो कील-मुंहासों को दूर कर रेडनेस को कम करती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे

स्किन इंफेक्शन में कारगर

आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि जिन पुरुषों को एक्जीमा और रोजेशिया जैसी स्किन प्रॉब्लम होती है, उनके लिए भी गुलाब जल काफी फायदेमंद साबित होता है। विशेषज्ञों की मानें, तो गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एनेलजेसिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो कि संक्रमण में काफी कारगर तरीके से काम करती है। यही नहीं, कंजेक्टिवाइटिस जैसे आंखों की समस्या में भी गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है।

स्किन को हाइड्रेट रखता है

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि वह हाइड्रेट हो। अगर स्किन हाइड्रेट नहीं होती है, तो ड्रायनेस, स्किन में खिंचाव, कम उम्र में झाइयां जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि पुरुष अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने को महत्व नहीं देते हैं। जबकि, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। आपको चाहिए कि स्किन को हाइड्रेट रखें। इसके लिए, गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है।

एंटी-एजिंग

जब पुरुष नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन की इलास्टिसिटी बेहतर होती है। स्किन का लचीलापन बढ़ने के कारण त्वचा में कम उम्र में ही झाइयां और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है। इसलिए, इसे एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के रूप में भी जाना जा सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

विटामिन E से ड्राई स्किन को कहें अलविदा, जानें इस्तेमाल के तरीके

Disclaimer