Apply egg white and honey paste for skin tightening : आपकी त्वचा हमेशा एक समान नहीं रहती है, उम्र बढ़ने के साथ इसमें कई तरह के बदलाव होते हैं। आपकी त्वचा ढीली पड़ने लगती है, इसकी रंगत भी खोने लगती है। स्किन केयर के जरिए आप अपनी त्वचा की रंगत को फिर से निखार सकते हैं। साथ ही,लटकती त्वचा को टाइट कर सकते हैं। ऐसा होने पर आप पहले की तरह ही जवां नजर आने लगेंगे। इसके लिए वैसे तो कई तरह के घरेलू उपाय हैं, लेकिन एग व्हाइट और शहद से आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। इस लेख में स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते है कि एग व्हाइट और शहद से पेस्ट कैसे बनाएं और इसको इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? साथ ही, एग व्हाइट और शहद के फायदे होते हैं।
स्किन को टाइट करने के एग व्हाइट और शहद का पैक कैसे बनाएं?
सामग्री
- एग व्हाइट – 1
- शहद - 1 टेबलस्पून
कैसे बनाएं पैक
एग व्हाइट और हनी को एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें और इस पेस्ट को लगाएं। इसके बाद इसे सूखने दें। पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप चेहरे पर एक चमक और कसावट को महसूस करेंगी। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं।
एग व्हाइट और शहद लगाने के फायदे
जवां नजर आने लगती है त्वचा
जब आप एग व्हाइट-हनी पेस्ट को चेहरे पर लगाती हैं तो आपको कई तरह के फायदे होते हैं। दरअसल, इसका कारण एग व्हाइट में मौजूद कुछ मिनिरल और प्रोटीन हैं, जो आपकी त्वचा के ढीलेपन को दूर करते हैं। वहीं हनी यानी शहद आपकी स्किन को मॉयश्चराइज करता है। साथ ही शहद में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, इसी कारण आपकी त्वचा चमकदार और जवां दिखने लगती है।
झुरियां भी होने लगती हैं कम
एग व्हाइट-हनी के पेस्ट यानी मास्क से केवल आपकी स्किन ही टाइट नहीं होती है, झुरियां भी कम होने लगती हैं। खासकर आंखों के नीचे की स्किन पर होने वाली झुरियां काफी हद तक कम हो जाती हैं।
मुंहासों में भी कारगर
एग व्हाइट- हनी पेस्ट का इस्तेमाल आप मुंहासों को दूर करने के लिए भी कर सकती है। इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके मुंहासे काफी हद तक कम होने लगेंगे, साथ ही इनके दाग भी हल्के पड़ने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं केसर और शहद से बना फेस पैक, डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा
इन बातों पर भी गौर करें
- इस मास्क को लगाने से पहले कोई भी केमिकल प्रोडक्ट आपकी स्किन पर ना लगा हों, इस बात का ध्यान जरूर रखें। मास्क लगाने से पहले स्किन बिल्कुल क्लीन होनी चाहिए।
- कई बार कुछ लोगों को एग से एलर्जी भी होती है, जिसका पता उन्हें नहीं होता है। इसलिए एग व्हाइट-हनी पेस्ट या मास्क को चेहरे पर लगाने से पहले, आप कलाई पर लगाकर देखें। अगर कोई एलर्जी नहीं होती है तो आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- फेस मास्क लगाने के अलावा आप खूब पानी भी पिएं। इससे आपकी स्किन हाईड्रेट रहेगी, जिससे चेहरे पर चमक हमेशा बनी रहेगी।
अगर पैक को लगाकर आपको किसी तरह की जलन महसूस हो, तो ऐसे में पैक का उपयोग न करें। इसके उपयोग से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।