Jojoba Oil Benefits For Lips: होठों का रफ होना, फटना, डार्क होना जैसी कई समस्याएं अक्सर बदलते मौसम में हो जाती हैं। हाल के दिनों में गर्मी का तापमान काफी बढ़ा है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने होठों की देखभाल अच्छी तरह करें। इसके लिए, आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस तरह, जोजोबा बालों और स्किन के लिए लाभकारी है, उसी तरह यह होठों की कई समस्याओं में इसका उपयोग किया जाता है। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें, होठों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे।
जोजोबा ऑयल होठों को हाइड्रेट रखता है (Jojoba Oil Hydrating For Lips)
जोजोबा ऑयल होठों के लिए काफी लाभकारी है। जोजोबा ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है। इसके इस्तेमाल से होठों को पोषण मिलता है और होंठ हाइड्रेट होते हैं। जोजोबा ऑयल में एंटीऑक्सीडें और फैटी एसिड मौजूद है, जो कि होठों पर अप्लाई करने से एक लेयर बनाते हैं। लेयर यानी एक तरह की परत, जिससे होठों को बाहरी वातावरण से प्रोटेक्शन मिलती है। विशेषज्ञ की मानें, तो जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से होठों का रंग नैचुरल तरीके से गुलाबी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: होंठों पर इस तरह लगाएं नारियल तेल, मिलेंगे मुलायम और गुलाबी होंठ
जोजोबा ऑयल होठों को मॉइस्चर करता है (Jojoba Oil Moisturizer For Lips)
जोजोब ऑयल को होठों को मॉइस्चर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों की राय है कि यह नैचुरल मॉइस्चराइजर है। कई बार बहुत ज्यादा हवा चलने से, तापमान बढ़ने से होंठ ड्राई हो जाते हैं। होठों की ड्राईनेस बढ़ने पर यह व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। ऐसे में जोजोबा ऑयल का उपयोग कर आप होठों को मॉइस्चर रख सकते हैं और ड्राईनेस को खत्म कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जैतून के तेल से होठों का कालापन कैसे दूर करें? जानें 3 तरीके और पाएं नैचुरली पिंक लिप्स
जोजोबा ऑयल होठों के दाग रिमूव करता है (Jojoba Oil Remove Scars Of Lips)
जोजोबा ऑयल की मदद से होठों के दाग भी रिमूव कर सकते हैं। कई बार होठों में पैच होने या चोट लगने की वजह से दाग हो जाते हैं। इस तरह के दाग आसानी से ठीक नहीं होते हैं। हालांकि, आप जोजाबो ऑयल की मदद से इस तरह के दाग को रिमूव कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल विटामिन ई का अच्छा स्रोत है, जो घाव को ठीक करने, स्किन को रिपेयर करने और होठों के डार्कनेस को खत्म करने मदद करता है।
जोजोबा ऑयल फटे होठों के लिए (Jojoba Oil Cracked Lips)
जोजोबा ऑयल का फटे होठों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, हर मौसम में होठों के फटने की समस्या बनी रहती है। विशेषज्ञों की मानें, तो आप जोजोबा ऑयल को डाइरेक्ट अपने होठों पर लगा सकते हैं या फिर लिप बाम या अन्य ऑयल के साथ मिक्स करके भी अपने होठों में लगा सकते हैं। इससे फटे होंठ सही होने लगते हैं और इस समस्या में भी कमी आने लगती है।
image credit: freepik