
How To Use Olive Oil For Dark Lips: अक्सर हम देखते हैं कि बहुत से लोगों की त्वचा की रंगत तो काफी साफ होती है, लेकिन उनकी त्वचा की तुलना में होंठों काफी डार्क या काले होते हैं, जिन्हें छिपाने के लिए लोग लिपस्टिक या गुलाबी रंग वाले लिप बाम का प्रयोग करते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि कई कई बार ये प्रोडक्ट्स की उनके होठों को काला बनाते हैं। पर्याप्त पानी न पीना, प्रदूषण, धूल मिट्टी, स्मोकिंग करना और धूप के संपर्क में आने पर होंठों पर पिगमेंटेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन आपके लिप केयर प्रोडक्ट्स होंठों के कालेपन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनमें से ज्यादातर केमिकल से भरे होते हैं, साथ ही उनमें आर्टिफिशियल रंग और अन्य हानिकारक सामग्रियां मिलाई जाती हैं। जो आपके होंठों को कुछ समय के लिए तो गुलाबी बनाए रख सकते हैं, लेकिन जब आप इन्हें हटा देते हैं तो यह उन्हें और भी अधिक काला बना देते हैं। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए फिर कई घरेलू नुस्खे भी ट्राई करते हैं, जिनसे कुछ लोगों को तो फायदा मिलता है, लेकिन सभी को नहीं। अब सवाल यह है कि ऐसे में आपके पास क्या विकल्प है? आप काले होंठों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं या होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं, होंठों की पिगमेंटेशन को साफ करने और उन्हें नैचुरली गुलाबी बनाने में जैतून के तेल का प्रयोग करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! सिर्फ इतना ही नहीं यह आपके होंठों को गुलाबी बनाने के साथ ही कई अन्य फायदे भी प्रदान करेगा। अगर आप सही तरीके से होंठों पर नियमित रूप से जैतून का तेल लगाएं तो इससे आपको जल्दी होंठों की पिगमेंटेशन दूर करने में मदद मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि जैतून के तेल का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको होंठों का कालापन दूर करने के लिए जैतून का तेल प्रयोग करने के 3 तरीके बता रहे हैं।
होठों का कालापन दूर करने के लिए जैतून का तेल कैसे प्रयोग करें- How To Use Olive Oil For Dark Lips In Hindi
1. जैतून का तेल और शहद लगाएं
यह होंठों के लिए एक बेहतरीन लिप पैक है। आप रोजाना रात में सोने से पहले शहद और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लेकर, अच्छी तरह मिलाकर इसे होंठों लगाएं, थोड़ा मसाज करें और छोड़ दें।
2. जैतून के तेल में चीनी मिलाकर लगाएं
चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर जो डेड स्किन को साफ कर त्वचा के कालेपन को दूर करने में बहुत लाभकारी है। आप जैतून के तेल में चीनी को पीसकर मिलाएं, फिर होंठों की इससे मालिश करें। ऐसा रात में सोने से पहले करें और रात भर के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढें: कच्चे दूध से चेहरा कैसे साफ करें? जानें प्रयोग का तरीका और फायदे
3. जैतून के तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाएं
त्वचा के लिए एलोवेरा बहुत लाभकारी है। जैतून के तेल में इसे मिलाकर होंठों पर लगाने से आपको आपको बहुत फायदा मिलता है। यह सिर्फ कालापन दूर करने में ही मदद नहीं करता है, बल्कि होंठों की कई अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं।
होंठों पर जैतून का तेल लगाने के अन्य फायदे- Benefits Of applying olive oil on lips
- होंठों मुलायम और गुलाबी बनाने में लाभकारी है
- होंठों को हाइड्रेट रखता है और नमी को बनाए रखता है
- फटे होंठों को ठीक करने और उन्हें फिर से कोमल बनाने में मदद करता है।
- घर से बाहर निकलते समय होंठों पर लगाने से यह होंठों को धूप और प्रदूषण के प्रभाव से बचाता है।
होंठों के लिए ऑलिव ऑयल या जैतून के तेल का प्रयोग बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। अगर आप भी काले होंठ या अन्य समस्याओं से परेशान हैं, तो उपरोक्त तरीकों इसका प्रयोग करें और नैचुरली गुलाबी होंठ पाएं।
All Image Source: Freepik