Potato Face Pack For Glowing Skin In Hindi: खूबसूरत, साफ और निखरी त्वचा हर किसी को पसंद होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर जाकर महंगे फेशियल और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं। लेकिन इनका असर भी सिर्फ कुछ समय के लिए ही रहता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में साफ और चमकदार त्वचा पाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आलू स्किन में निखार लाने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आलू त्वचा की गहराई से सफाई करता है और चेहरे पर जमा गंदगी को दूर करने में मदद करता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस को आने से रोकते है। चेहरे पर आलू लगाने से पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। नियमित रूप से चेहरे पर आलू का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और चेहरे पर निखार आता है। आज इस लेख में हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए आलू के 4 फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके बता रहे हैं -
1. आलू और दही का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप आलू और दही का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के मुंहासों और दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को भी सुधारता है। इसके लिए आप आलू को छीलकर मिक्सी में पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा चकमदार बनेगी।
2. आलू और एलोवेरा जेल का फेस पैक
एलोवेरा जेल भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को नमी और पोषण प्रदान करने के साथ-साथ नैचुरली ग्लोइंग भी बनाता है। आलू और एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने से त्वचा के मुंहासे, दाग-धब्बे और टैनिंग से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच आलू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
3. आलू और शहद का फेस पैक
आलू और शहद, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। शहद त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। वहीं, आलू चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है। आलू और शहद का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच आलू का रस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार का इसका उपयोग जरूर करें।
4. आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच आलू का रस मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और टैनिंग हटाने में मदद मिलेगी। साथ ही, त्वचा में नैचुरल ग्लो आएगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल
साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए आप भी आलू से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।