चेहरे पर लगाएं आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Potato Juice And Aloe Vera: आलू के रस और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है। जानें फायदे और बनाने का तरीका

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: May 25, 2023 14:01 IST
चेहरे पर लगाएं आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Potato Juice And Aloe Vera In Hindi: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट्स से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स तक, सब कुछ आजमाते हैं। लेकिन त्वचा पर केमिकल युक्त चीजों के बजाय प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है। ऐसे में, अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा जेल और आलू के रस से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा और आलू, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अक्सर लोग इन दोनों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल तो करते हैं, लेकिन अलग-अलग। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन दोनों को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आलू के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा में निखार लाने का काम करता है। वहीं, एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करने साथ-साथ पिंपल्स को दूरने में मदद करता है। तो आइए, जानते हैं आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने के फायदे और इसे बनाने का तरीका -

आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने के फायदे - Potato Juice and Aloe Vera Gel Face Pack Benefits

त्वचा को मॉइश्चराइज करे

चेहरे पर आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी को लॉक करके रखते हैं। इससे त्वचा मुलायम बनती है और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

मुंहासों को दूर करे

आलू के रस और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक लगाने से पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक को अप्लाई करने से मुंहासों के दाग भी कम होने लगेंगे।

Potato-Juice-Aloevera-Benefits

एजिंग के लक्षणों को कम करे

एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। आलू के रस और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है। यह मिश्रण स्किन में कसावट लाने में भी मदद कर सकता है, जिससे त्वचा जवां नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: कपूर और एलोवेरा से दूर करें चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग का तरीका

दाग-धब्बों को कम करे

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो भी आप आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आलू के रस में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं। वहीं, एलोवेरा जेल पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से निजात दिला सकता है। इस फेस के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में सुधार आ सकता है।

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

आलू के रस और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक ऑयली स्किन के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। एलोवेरा जेल त्वचा में एक्सट्रा सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करता है। इससे त्वचा के चिपचिपेपन से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक कैसे बनाएं - How To Make Potato Juice And Aloe Vera Gel Face Pack

आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच आलू का रस और विटामिन-ई ऑयल की 2-3 बूंदें डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।

Disclaimer