
Benefits Of Camphor And Aloe Vera For Face in Hindi : त्वचा और बालों की कई समस्याओं दूर करने के लिए आप एलोवेरा और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा का उपयोग चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने के लिए सालों से किया जा रहा है। इसमें विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। एलोवेरा और कपूर सभी घरों में आसानी से उपलब्ध होता है। एलोवेरा जेल में फोलिक एसिड, कोलीन, विटामिन बी12 व अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए उपयोगी होते हैं। चेहरे की त्वचा को प्राकृतिक रूप से जवां और खूबसूरत बनाने के लिए आप एलोवेरा और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने के साथ ही उनके पिगमेंटेशन और रिंकल्स की समस्या को भी कम कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं एलोवेरा और कपूर से चेहरे की त्वचा को क्या फायदे (Benefits Of Camphor And Aloe Vera For Skin) मिलते हैं। साथ ही, इनके इस्तेमाल के तरीके को भी विस्तार से बताया गया है।
कपूर और एलोवेरा से चेहरे की त्वचा को होते हैं ये फायदे - Benefits Of Camphor And Aloe Vera For Face in Hindi
कपूर और एलोवेरा में एंटी फंगल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को संक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही उनके दाग-धब्बे को दूर करने में सहायक होते हैं। आगे जानते हैं कपूर और एलोवेरा से चेहरे की त्वचा के फायदे।
मुंहासे और पिंपल कम करने में सहायक
गर्मियों में त्वचा पर मुंहासे और पिंपल्स होना एक आम समस्या है। कपूर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में सहायक होते हैं। वहीं, दूसरी ओर एलोवेरा त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। कपूर और एलोवेरा में सूजन को कम करने के गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को जवां बनाने में सहायक होती है।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा
दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार
मुंहासों और पिंपल्स ठीक होने के बाद भी त्वचा पर कई बार इनके दाग-धब्बे रह जाते हैं। एलोवेरा में एलोइन नामक एक्टिव कम्पाउंड पाया जाता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक होता है। वहीं दूसरी ओर, कपूर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है और सेल्स को दोबारा बनाने में मदद करता है। इन दोनों को मिलाया जाता है, इससे त्वचा में निखार आता है।
स्किन को मॉइस्चराइज़ करें
कपूर और एलोवेरा से आप स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं। ड्राई स्किन में खुजली और झुर्रियों की समस्या होने की संभावना अधिक होती है। एलोवेरा नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है। कपूर और एलोवेरा के इस्तेमाल से आपको त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है।
एंटी एंजिग गुणों से भरपूर
गर्मियों में तेज धूप और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स होने लगती हैं। त्वचा की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप एलोवेरा और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से त्वचा में कसाव आता है और एजिंग के लक्षण दूर होते हैं।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं चंदन और हल्दी फेस पैक, खूबसूरती बढ़ेगी और मिलेंगे कई फायदे
कपूर और एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? How To Use Camphor And Aloe Vera For Skin In Hindi
इसके उपयोग के लिए आप दो चम्मच एलोवेरा का फ्रेश जेल ले लें। इसमें एक कपूर और करीब एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर कर आप इसे मिक्स कर लें। इस पेस्ट को आप चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए, तो इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इस उपाय के बेहतर रिजल्ट के लिए आप पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं। इसके उपाय से आपकी त्वचा में निखार आता है।