चेहरे पर लगाएं चंदन और हल्दी फेस पैक, खूबसूरती बढ़ेगी और मिलेंगे कई फायदे

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप चंदन और हल्दी से बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानें इससे त्वचा पर होने वाले फायदे और इसका उपयोग कैसे करें?

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Apr 26, 2023 00:08 IST
चेहरे पर लगाएं चंदन और हल्दी फेस पैक, खूबसूरती बढ़ेगी और मिलेंगे कई फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Turmeric and sandalwood face pack benefits in Hindi: बढ़ते प्रदूषण की वजह से त्वचा पर कई तरह के दुष्प्रभाव पड़ते हैं। आज के दौर में बढ़ते काम की वजह से कई लोगों को सोने तक का समय नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं। इसके साथ ही, त्वचा पर झुर्रियां भी आने लगती  हैं। जब  इन से बचने के लिए जब आप ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, तो ये आपकी त्वचा पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं। इससे आपकी त्वचा में और परेशानियां उभरने लगती  हैं।  

यदि आप समय से पहले त्वचा में  एजिंग के संकेत नहीं देखना चाहते हैं, तो ऐसे में आप दादी और नानी के कुछ आसान उपायों को अपना सकते हैं। इन उपायों में हल्दी और चंदन का उपयोग सालों से किया जा रहा है। चंदन और हल्दी, दोनों में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं। ये  आपकी त्वचा को दोबारा निखारने और त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। 

इस लेख में हम आपको चंदन और हल्दी से बने फेसपैक (Sandalwood and Turmeric Face Pack Benefits) के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही, आगे आपको इसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया गया है।  

चंदन और हल्दी के फेसपैक के फायदे - Sandalwood And Turmeric Face Pack Benefits In Hindi   

त्वचा को चमकदार बनाता है चंदन और हल्दी का फेसपैक - Turmeric and Sandalwood Face Pack For Glowing Skin In Hindi  

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप चंदन और हल्दी के फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा के रंग में सुधार होता है। साथ ही, चेहरे पर दिखने वाले पैच भी दूर होते हैं। इसके साथ ही  झाइयां भी कम होने लगती  हैं । अगर आप चंदन और हल्दी का फेसपैक नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा का रंग एक समान रहता है। हल्दी और चंदन के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले पिंपल के दाग भी साफ होने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन 

turmeric and sandalwood facepack benefits

डेड सेल को करें दूर - Turmeric And Sandalwood Face Pack For Dead Cells In Hindi

चंदन और हल्दी से बने फेसपैक में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं।, इसको आप उबटन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं (डेड सेल्स) साफ होती  हैं। साथ ही, त्वचा में दाग धब्बे होने की संभावना कम हो जाती है। डेड सेल  चेहरे पर इकट्ठा होकर मुंहासों की समस्या का मुख्य कारण बनते हैं।  

चंदन और हल्दी के फेसपैक से झुर्रियों को करें कम - Turmeric And Sandalwood Face Pack To Get Rid Of Wrinkles In Hindi 

कुछ लोगों के चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आने लगती  हैं। इस समस्या को कम करने  और चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के लिए चंदन और हल्दी का फेसपैक कारगर है। यदि आप इस फेसपैक में दूध का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा पर दिखने वाले एजिंग के लक्षण धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।  

चंदन और हल्दी से ड्राई स्किन को मॉइश्चर करें - Turmeric And Sandalwood Face Pack For Dry Skin In Hindi  

यदि आपको ड्राई स्किन की समस्या है, तो आप चंदन और हल्दी के फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। इस फेसपैक में दही मिलाकर लगाने से त्वचा में मॉइश्चर आता है और उसका रूखापन दूर होता है। सप्ताह में दो बार इसे उपयोग करने से आपको चेहरे पर फर्क देखने को मिलेगा।  

चंदन और हल्दी के फेसपैक से त्वचा ऑयल करें बैलेंस - Turmeric And Sandalwood Face Pack For Oily Skin In Hindi  

चंदन और हल्दी के फेसपैक से आप त्वचा के ऑयल को बैलेंस कर सकते हैं। अगर आप फेसपैक में नींबू का रस मिलाते हैं, तो इससे आपके चेहरे की त्वचा का ऑयल बैलेंस होता है।   

इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 5 टैन रिमूवल फेस पैक, दूर होगा कालापन 

चंदन और हल्दी का फेसपैक कैसे बनाएं How To Make Sandalwood and Turmeric Face Pack In Hindi   

  • आप करीब दो चम्मच चंदन का पाउडर ले लें।  
  • इस पाउडर में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।  
  • यदि आपकी त्वचा सामान्य है तो इसमें गुलाब जल मिलाएं।  
  • अब इसका पेस्ट तैयार कर लें।  
  • इस पेस्ट को करीब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।  
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।  

 

 
Disclaimer