
Mulethi Powder Benefits For Skin Whitening: मुलेठी का इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण कई गंभीर बीमारियों और परेशानियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद माने जाते हैं। पान का स्वाद बढ़ाने के लिए भी मुलेठी का इस्तेमाल किया जाता है। मुलेठी में एंटी-बायोटिक्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से शरीर में सूजन और इन्फेक्शन को दूर करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा मुलेठी में प्रोटीन आदि पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा होती है, जो शरीर को पोषण देने का काम करती है। मुलेठी का इस्तेमाल स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने और स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने में भी मुलेठी का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए मुलेठी का इस्तेमाल कैसे करें?
स्किन के लिए मुलेठी के फायदे- Mulethi Powder Benefits For Skin in Hindi
मुलेठी में मौजूद गुण स्किन से जुड़ी कई परेशानियों में फायदा पहुंचाते हैं। स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और मुंहासे आदि से छुटकारा पाने के लिए भी मुलेठी पाउडर से बने फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। मुलेठी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन से बचाने का काम करते हैं। स्किन पर मौजूद सूजन से छुटकारा पाने के लिए भी मुलेठी का फेस पैक फायदेमंद होता है। चेहरे पर मौजूद कालेपन को कम करने और टैनिंग आदि को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं प्याज का रस और शहद, मिलेंगे कई जबदस्त फायदे
चेहरे पर मुलेठी का इस्तेमाल करने से ये फायदे मिलते हैं-
1. स्किन का ग्लो बढ़ाए
मुरझाई स्किन से छुटकारा पाने और स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए मुलेठी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो से तीन बार मुलेठी पाउडर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है।
2. दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा
चेहरे या स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी के फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद गुण पिगमेंटेशन को कम करने और दाग-धब्बों को जड़ से खत्म करने में फायदेमंद होते हैं।
3. एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा
चेहरे पर मौजूद गंदगी और शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से एक्ने और पिंपल्स का खतरा रहता है। चेहरे पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने और इसके दाग को खत्म करने के लिए मुलेठी से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
4. टैनिंग से छुटकारा
गर्मी के मौसम में धूप में निकलने की वजह से स्किन पर टैनिंग आ जाती है। टैनिंग की वजह से आपकी स्किन खराब हो जाती है। स्किन पर मौजूद टैनिंग हटाने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार मुलेठी से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
5. चेहरे को बनाए गोरा
स्किन का रंग साफ करने के लिए मुलेठी से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। मुलेठी में मिनरल्स और एसिड पाए जाते हैं, इसका इस्तेमाल टैन कम करने, स्किन की नमी बनाए रखने और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में बहुत फायदेमंद होता है।
चेहरे पर कैसे करें मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल?- How To Use Mulethi Powder For Skin Whitening?
स्किन को हेल्दी, चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। आप घर पर भी मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल कर फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच मुलेठी पाउडर लें और इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर फाइन पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)