ड्राई स्किन वाले लोग लगाएं ये 3 उबटन, स्किन होगी मॉइश्चराइज और आएगा ग्लो

Ubtan Recipes For Dry Skin: ड्राई स्किन की देखभाल करने के लिए इन उबटनों को लगाया जा सकता है। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Apr 25, 2023 13:20 IST
ड्राई स्किन वाले लोग लगाएं ये 3 उबटन, स्किन होगी मॉइश्चराइज और आएगा ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ubtan Recipes For Dry Skin: गर्मियां में स्किन की केयर करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि धूप में जाने की वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है । वहीं लू के कारण भी चेहरे की चमक चली जाती है और स्किन फटी नजर आती है। इस बदलते मौसम में ड्राई स्किन वालों को काफी परेशानी होती है। वहीं चेहरे पर डलनेस भी काफी दिखती है। कई लोग ड्राई स्किन की केयर करने के लिए कई तरह की क्रीम्स और लोशन आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं। ये चीजें महंगी होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक भी होता है। ऐसे में स्किन की केयर करने के लिए घर में नैचुरल तौर पर तैयार किए गए उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। उबटन स्किन के लिए फायदेमंद होने के साथ ये स्किन को नैचुरल तौर पर पोषण देते है और ड्राई स्किन की समस्या को भी दूर करते है। आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए उबटन।

1. चंदन पाउडर का उबटन

सामग्री

1 चम्मच- चंदन पाउडर

1 चम्मच- बेसन

1/2 चम्मच- हल्दी

4 चम्मच- दूध

बनाने का तरीका

चंदन पाउडर का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें और हल्के हाथ से स्क्रब करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये उबटन ड्राई स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को निखारने में मदद करता है।

ubtan

2. केले का उबटन

सामग्री

1 - केला मैश किया हुआ

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- ओट्स पाउडर

1 चुटकी- हल्दी

उबटन बनाने का तरीका

केले का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन में निखार आएगा और ब्लैकहैड्स की समस्या दूर होगी। केला ड्राई स्किन को माइस्चर देकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

इसे भी पढ़ें- पसीने के कारण होने वाली खुजली से हैं परेशान? आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

3. चावल के आटे का उबटन

सामग्री

1 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

1 चुटकी- हल्दी

2 चम्मच- गुलाब जल

उबटन बनाने का तरीका

 चावल के आटे का उबटन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस उबटन को बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए रखें। उसके बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये उबटन स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को पोषण भी देता है और ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है।

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए इन उबटनों को लगाया जा सकता है। हालांकि ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।  

All Image Credit- Freepik

 
Disclaimer