सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें मिल्क पाउडर फेशियल, जानें घर पर करने का तरीका

Milk Powder Benefit for Skin: मिल्क पाउडर फेशियल न सिर्फ स्किन को सॉफ्ट बनाएगा, बल्कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करने में भी मदद करेगा।

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Apr 25, 2023 13:05 IST
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें मिल्क पाउडर फेशियल, जानें घर पर करने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

दूध सेहत और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल प्राकृतिक निखार बनाए रखने और डार्क स्पॉट्स कम करने में फायदेमंद माना गया है। वहीं दूध का पाउडर यानी मिल्क पाउडर भी त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। मिल्क पाउडर के इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स, डल स्किन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके साथ ही यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में भी मदद कर सकता है। बहुत सारे लोग मिल्क पाउडर को फेस पैक बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिल्क पाउडर से फेशियल भी किया जा सकता है? जी हां, मिल्क पाउडर फेशियल त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए असरदार साबित हो सकता है। तो आइए इस लेख में जानें मिल्क पाउडर से फेशियल करने का तरीका। 

त्वचा के लिए मिल्क पाउडर के फायदे ( Milk Powder Benefits For Skin)

मिल्क पाउडर में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। मिल्क पाउडर त्वचा को हाइड्रेट करके फ्रेश बनाए रखने में भी मदद कर सकता है।

how to do milk powder facial at home

आइए अब जानते हैं मिल्क पाउडर से फेशियल कैसे किया जाए ( How to do Facial with Milk Powder) 

पहले करें क्लींजिंग 

क्लींजिंग के लिए बाउल में एक चम्मच मिल्क पाउडर के साथ 2 चम्मच कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाएं। इसका पेस्ट तैयार करके 5 मिनट तक क्लींजिंग करें और सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। 

कच्चा दूध और मिल्क पाउडर दोनों ही त्वचा के लिए क्लींजर की तरह काम करते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़े- टैनिंग दूर करेगा मिल्क पाउडर,जानें इस्तेमाल का तरीका

अब करें स्क्रबिंग 

स्क्रबिंग करने के लिए एक चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच ओट्स और जरूरत अनुसार संतरे का रस मिलाएं। इस पेस्ट से 3 से 4 मिनट तक स्क्रबिंग करके सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। ओट्स के बारीक कण स्किन की  गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं। वहीं संतरे का रस स्किन को टोन करके ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।

तीसरा स्टेप है मसाज 

मसाज क्रीम बनाने के लिए एक चम्मच मिल्क पाउडर के साथ एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलाएं। अब इस पेस्ट से 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। मसाज के 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। 

शहद में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं, जिससे इसके इस्तेमाल से एक्ने और डल स्किन की समस्या कम होने में मदद मिल सकती है। 

इसे भी पढ़े- चेहरे पर लगाएं मिल्क पाउडर से बने ये 3 फेस पैक,त्वचा में आएगा नैचुरल ग्लो

आखिर में लगाएं फेस पैक

मिल्क पाउडर से फेस पैक तैयार करने के लिए बाउल में दो चम्मच मिल्क पाउडर लें। इसके साथ ही इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। आखिर में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 

इस तरह मिल्क पाउडर के इस्तेमाल से घर पर ही फेशियल किया जा सकता है। यह फेशियल स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के साथ हाइड्रेट करने में भी मदद कर सकता है। 

 
Disclaimer