
Milk Powder For Tan Removal : मौसम बदलने लगा है। गर्मी की मार हमें अभी से हल्की-फुल्की महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में यह गर्मी और बढ़ेगी। घर से बाहर निलकते ही बहुत ज्यादा टैनिंग होने लगेगी। ऐसे में अगर स्किन की अच्छी तरह से केयर न की जाए, तो टैनिंग बढ़ जाएगी। टैनिंग की वजह से चेहरे की रौनक खत्म हो जाएगी। डल और फीकी त्वचा आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकती है, जो दिखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी। आपके चेहरे की सुंदरता न बिगड़े और चेहरे की टैनिंग भी दूर हो जाए, इसके लिए फेस मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अलग-अलग तरह के फेस फैक बना सकते हैं, जो आपकी टैनिंग को छूमंतर कर देगा। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं टैनिंग रिमूव करने के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।
मिल्क पाउडर में मिलाएं कॉफी पाउडर
मिल्क पाउडर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच मिल्क पाउडर लें। इसमें तकरीबन आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। आप चाहें, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर सकते हैं। वैसे अगर एक चम्मच नारियल तेल डाल दिया जाए और अच्छी तरह मिक्स कर लिया जाए, तो मिल्क पाउडर का यह मिश्रण और भी ज्याद सूदिंग हो जाएगा। आप अपने हिसाब से इन दोनों में से जो मन आए, वही डाल सकते हैं। आपके सामने बेहतरीन फेस पैक तैयार है। इसे अपनी उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह स्किन की मसाज करें। मसाज इस तरह करें जैसे आप स्क्रब कर रहे हैं। तकरीबन 5 से 7 मिनट तक चेहरे की मसाज करने के बाद फेस वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें : टैनिंग हटाने के लिए लगाएं कॉफी फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
मिल्क पाउडर के साथ मिक्स करें दही
मिल्क पाउडर के साथ आप चाहें तो दही भी मिक्स कर सकते हैं। यह भी एक बेहतरीन टैन रिमूवर फेस पैक बनेगा। आप चाहें तो मिल्क पाउडर में सिर्फ दही भी डाल सकते हैं या फिर इसमें और भी कई चीजों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे एक कटोरी घिसी हुई टमाटर और एक चम्मच हल्दी। ये दोनों चीजें ऑप्शनल हैं। अब आपने जो भी सामग्री मिलाई हैं, उन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ये मिश्रण खासकर उन महिलाओं के लिए ज्यादा कारगर है, जिनकी स्किन डल और बेजान नजर आती है। इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धा लें। टैनिंग रिमूव होने के साथ-साथ चेहरे की खोई रौनक भी लौट आएगी।
इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन वाले लोग टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक
मिल्क पाउडर और बेसन का मिश्रण
चेहरे के बेसन को लंबे समय से उपयोग किया जा रहा है। बेसन से चेहरा साफ होता है और चमक भी बरकरार रहती है। अगर आप अक्सर घर से बाहर जाते हैं, जिस वजह से चेहरे में गंदगी चिपकी रहती है, तो आप इस हाम मेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए दो चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच बेसन लें। आप जरूरत अनुसार सामग्री की मात्रा बढ़ा सकते हैं। लेकिन अनुपात का ध्यान अवश्य रखें। जरूरत अनुसार पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार लें। अब इसमें नींबू की भी एक-दो बूंदें डाल दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अपना फेस वॉश कर लें। यह फेस पैक खासकर ऑयली त्वचा वालों के लिए उपयोगी है।
image credit : freepik