मार्केट से खरीदने के बजाय गर्मियों में लगाएं ये 5 नैचुरल टोनर, स्किन करेगी ग्लो

Natural Face Toner: आप मार्केट में मिलने वाले फेस टोनर के बजाय घर पर बने नैचुरल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 25, 2023 13:03 IST
मार्केट से खरीदने के बजाय गर्मियों में लगाएं ये 5 नैचुरल टोनर, स्किन करेगी ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Natural Face Toner For Summer In Hindi: गर्मियों में त्वचा की खास देखभाल की जरूरत होती है। चिलचिलाती धूप और पसीने की वजह से स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है। टोनर त्वचा पर मौजूद गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और मेकअप के निशान को हटाने में मदद करता है। यह त्वचा के प्राकृतिक पीएच संतुलन को बनाए रखता है और स्किन को हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है। चेहरे पर टोनर लगाने से त्वचा के ओपन पोर्स कम होते हैं, जिससे स्किन स्मूद बनती है। वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के फेस टोनर मिल जाएंगे। लेकिन इनमें अल्कोहल का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी स्किन को इर्रिटेट कर सकता है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ नैचुरल टोनर बनाकर यूज कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और त्वचा में निखार भी आएगा। आज इस लेख में हम आपको गर्मियों के लिए 5 नैचुरल होममेड स्किन टोनर बता रहे हैं - 

गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये 5 होममेड टोनर - Natural Face Toner For Summer In Hindi

गुलाब जल टोनर 

गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ फ्रेश और ग्लोइंग भी बनाता है। रोजाना गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक स्प्रे बॉटल में गुलाबजल को भरकर फ्रिज में रख दें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। फेश वॉश करने के बाद इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें। आप दिन में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Face-Toner-For-Summer

ग्रीन टी टोनर 

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में काफी फायदेमंद होती है। ग्रीन टी फेस टोनर लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद मिलती है। इसके नियमित इश्तेआल से पिंपल, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इस फेस टोनर को बनाने के लिए एक कप उबलते पानी में दो ग्रीन टी बैग को डुबोकर रख दें। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। रोज चेहरा धोने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल

विटामिन-सी टोनर 

गर्मियों में फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप संतरे से बना फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत सुधरती है और त्वचा नैचुरली ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आप एक गिलास पानी में संतरे के छिलकों को उबाल लें। लगभग 10 मिनट बाद इसमें 5-6 पुदीने की पत्तियां डालें। जब यह उबाल जाए, तो छानकर ठंडा कर लें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। रोज सुबह फ्रिज से निकालकर इसे चेहरे पर स्प्रे करें।

एलोवेरा जेल टोनर

आप चाहें तो गर्मियों में एलोवेरा जेल टोनर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। यह त्वचा के पीएच संतुलन को बैलेंस करता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है। इसे चेहरे पर लगाने से सन बर्न और रैशेज की समस्या से राहत मिलती है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप मिक्सी में एक कप पानी और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर ब्लेंड कर लें। इसमें 4 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। आप दिन में 3 से 4 बार इसे चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: रात में इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह मिलेगी खिली-खिली त्वचा

मिल्क टोनर

कच्चा दूध एक नैचुरल स्किन टोनर होता है। यह त्वचा में नमी को लॉक करता है। साथ ही, त्वचा के ओपन पोर्स को कसने का काम करता है। चेहरे को क्लींजर से धोने के बाद 2-3 चम्मच दूध लेकर इसे कॉटन की मदद से अपनी त्वचा पर लगाएं। 5 बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। रोज ऐसा करने से आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिलेगी।

Disclaimer