
Milk Powder Face Pack For Glowing Skin: क्या आप भी चेहरे के कालेपन, दाग-धब्बे और बेजान त्वचा से परेशान हैं? तो चेहरे पर मिल्क पाउडर से बने फेस पैक लगाने से आपकी समस्या दूर हो सकती है। मिल्क पाउडर में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत में सुधार करने में बहुत लाभकारी होते है। जब आप मिल्क पाउडर को फेस पैक के रूप में प्रयोग करते हैं, तो फेस पैक बनाने के लिए कई अन्य सामग्रियां भी डालते हैं, जो त्वचा की कई अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। मिल्क पाउडर त्वचा के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में भी काम करता है, जिससे यह त्वची की गंदगी साफ करन में भी मदद करता है। इसके अलावा विटामिन बी से भरपूर होने की वजह से यह नए स्किन सेल्स के निर्माण में भी मदद करता है। अगर आप नियमित चेहरे पर मिल्क पाउडर से बने फेस पैक का प्रयोग करें तो इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने में मदद मिलेगी। अब सवाल यह उठता है कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मिल्क पाउडर से फेस पैक कैसे बनाएं? इस लेख में हम आपको मिल्क पाउडर फेस पैक बनाने के 3 आसान तरीके बता रहे हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए मिल्क पाउडर से बने फेस पैक- Milk Powder Face Pack For Glowing Skin In Hindi
1. नींबू का रस और मिल्क पाउडर फेस पैक
नींबू त्वचा के कालेपन को दूर करने और रंगत में सुधारने में बहुत प्रभावी बै। सात ही त्वची की कई समस्याएं भी दूर करता है। इसे बनाने के लिए आक एक कटोरी में 2 चम्मच मिल्क पाउडर, 2 चम्मच नींबू का रस और 1-2 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है, जब तक एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए। आपका फेस पैक तैयार है।
इसे भी पढें: एलोवेरा फेस पैक से हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे, जानें कैसे बनाने और प्रयोग का तरीका
2. मिल्क पाउडर, हल्दी और शहद फेस पैक
हल्दी और शहद कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इन्हें त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए भी जाना जाता है। यह फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच मिल्क पाउडर, 1-2 चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच हल्दी डालकर, अच्छी तरह मिक्स करना है। इसका भी एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसे सामान्य फेस पैक की तरह प्रयोग करें।
इसे भी पढें: चेहरे पर हल्दी और नारियल तेल कैसे लगाएं? जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका
3. ओटमील और मिल्क पाउडर फेस पैक
यह फेस पैक डेड स्किन और त्वचा की गंदगी का सफाया करने में बहुत लाभकारी है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने में मदद करता है। जिससे कील-मुंहासे और दाग-धब्बों से भी बचाव होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मिल्क पाउडर, 1 चम्मच ओटमील और 2 चम्मच संतरे का रस एक कटोरी में डालना है और अच्छी तरह मिलाना है। इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। आपका फेस पैक प्रयोग के लिए तैयार है।
मिल्क पाउडर से बने इन फेस पैक का नियमित चेहरे पर प्रयोग करने से त्वचा को बहुत लाभ मिलेंगे। यह आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने में मदद करेगा।
All Image Source: Freepik