हमारी चेहरे की त्वचा पूरे शरीर की स्किन से ज्यादा नाजुक होती है। चेहरे की स्किन को धूप, धूल, मिट्टी, बारिश और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि चेहरे की त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। चेहरे की त्वचा को क्लीन, सुंदर और ग्लोइंग दिखाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम, फेस पैक, पाउडर और बाजार में मिलने वाले नए-नए सीरम का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले 10 में से 9 प्रोडक्ट 100 प्रतिशत शुद्ध और प्राकृतिक होने का दावा करते हैं। लेकिन जब हम अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल करते हैं, तो रिजल्ट कुछ और ही निकलता है। अगर आप भी बाजार में मिलने वाले कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट ट्राई कर करके थक गए हैं और अब वाकई में कुछ नैचुरल खोज रहे हैं तो नारियल का पाउडर का इस्तेमाल करिए। जी हां, आपने अब तक स्किन केयर के लिए नारियल का पानी और तेल इस्तेमाल जरूर किया होगा, लेकिन नारियल के पाउडर के बारे में शायद ही सुना होगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं त्वचा पर नारियल का पाउडर लगाने के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
त्वचा पर नारियल का पाउडर लगाने के फायदे- Benefits of Coconut Powder for Skin in Hindi
1. नमी और पोषण देता है
नारियल पाउडर प्राकृतिक तेलों से भरपूर होता है जो त्वचा को गहराई से नमी देता है। त्वचा पर नारियल का पाउडर लगाने से ड्राई और त्वचा की सेंसिटिविटी से छुटकारा मिलता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को भी बनाए रखने में मदद करता है।
2. त्वचा के संक्रमण से दिलाता है छुटकारा
अगर आप मुहांसे जैसे त्वचा संक्रमण से जूझ रहे हैं तो आपको नारियल पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। नारियल के पाउडर में पर्याप्त मात्रा में लॉरिक एसिड, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह तत्व त्वचा पर होने वाले संक्रमण से राहत दिलाते हैं।
3. झुर्रियों और झाइयों से मिलती है राहत
नारियल का पाउडर स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ावा देता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों को रोकने में मदद करते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले झाइयां हो गई हैं, उन्हें नारियल पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
4. डेड स्किन को हटाने में मददगार
जब आप नारियल पाउडर को स्क्रब या मास्क के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी त्वचा को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। जब डेड स्किन सेल्स हटाते हैं, तो स्किन ग्लोइंग और बेदाग नजर आती है।
नारियल पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें- How to Use Coconut Powder for SKin
आप नारियल पाउडर का इस्तेमाल फेस स्क्रब, फेस पैक और इसकी क्रीम बनाकर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है इन्हें।
नारियल का फेस पैक : इसका फेस पैक बनाने के लिए क बाउल में 2 चम्मच नारियल का पाउडर और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से धीरे-धीरे लगाएं। नारियल पाउडर के फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें। बाद में फेस पैक को गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण
बॉडी स्क्रब: नारियल पाउडर को नारियल तेल और चीनी के साथ मिलाकर बॉडी स्क्रब तैयार करें। नारियल पाउडर का स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट और मुलायम बनाने में मदद करता है। आप अपने रेगुलर स्क्रब की जगह रेगुलर बेसिस पर नारियल पाउडर से बनाएं बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन मॉइस्चराइजर: मॉइस्चराइजिंग क्रीम बनाने के लिए नारियल पाउडर को अपने पसंदीदा कैरियर ऑयल (जोजोबा या बादाम तेल) के साथ मिलाएं। जब नारियल पाउडर तेल के साथ पूरी तरह से मिल जाए, तो इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
उम्मीद करते हैं इन फायदों को जानने के बाद आप नारियल पाउडर का इस्तेमाल त्वचा पर जरूर करेंगे।
All Image Credit: Freepik.com