
बिजी लाइफ स्टाइल के कारण त्वचा पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वहीं गर्मियां आने के साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी ज्यादा होने लगती हैं। ऐसे में त्वचा का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए स्किन केयर रूटीन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर स्किन केयर रूटीन में घर के बनाए फेस पैक शामिल किये जाए, तो यह त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। गर्मियों में शहद, अंडे और नींबू से तैयार किया गया फेस पैक भी त्वचा की समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें शहद, अंडे और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका।
शहद, अंडे और नींबू का फेस पैक कैसे बनाएं ( How To Make Honey, Egg and Lemon Face Pack)
सामग्री
अंडा - 1
शहद - 1 चम्मच
नींबू - 1 चम्मच
बनाने की विधि
एक बाउल में एक अंडा तोड़कर डालें, इसे मिलाते रहे जब तक इसका रंग न बदल जाए। अगले स्टेप में इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच शहद नींबू मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर एक गाढा पेस्ट तैयार कर लें।
शहद, अंडे और नींबू का फेस पैक कैसे लगाएं ( How To Use Honey, Egg and Lemon Face Pack)
इस फेस पैक को लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है। पेस्ट की थोड़ी सी मात्रा लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगाने के बाद एक से दो मिनट तक मसाज करे और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सुखने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।
इसे भी पढ़े- नारियल पानी के ये 3 फेस पैक बनाएंगे स्किन को ग्लोइंग, आसान है बनाने का तरीका
शहद, अंडे और नींबू का फेस पैक कैसे फायदेमंद है ( Benefits of Honey, Egg and Lemon Face Pack)
शहद में एंटीसेप्टिक गुण होने के साथ एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाएं गए हैं, जो त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही इसमें क्लीनजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जिससे ब्लैकहेट्स और व्हाइटहेट्स की समस्या में राहत मिल सकती है।
इस फेस पैक में अंडे का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे इसका इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसमें ल्यूटिन की मात्रा भी पाई जाती है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है। वहीं इसमें पाए जाने वाला प्रोटीन स्किन सेल्स को रिलेक्स रखने में मदद कर सकता है।
नींबू स्किन सेल्स की गहराई से सफाई करने में मदद करता है। यह नए सेल्स को बढ़ावा देकर चेहरे पर चमक बनाए रखने में फायदेमंद हो सकता है। इस फेस पैक में नींबू का इस्तेमाल डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, टैनिंग की समस्या कम करने में भी फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़े- Anti Ageing Face Pack: बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे जवान, इस्तेमाल करें नींबू और अंडे से बना ये एंटी-एजिंग फेसपैक
इस तरह से आप घर पर शहद, अंडे और नींबू का फेस पैक तैयार करके प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। यह फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।