Anti Ageing Face Pack: बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे जवान, इस्तेमाल करें नींबू और अंडे से बना ये एंटी-एजिंग फेसपैक

सुंदर और चमकीली त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू और अंडे की सफेदी से बना यह फेस पैक, जानें आसानी से इसे घर पर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Mar 24, 2021 09:09 IST
Anti Ageing Face Pack: बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे जवान, इस्तेमाल करें नींबू और अंडे से बना ये एंटी-एजिंग फेसपैक

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

सुंदर दिखने और स्किन को चमकीला और बेदाग रखने के लिए आजकल तमाम प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) मार्केट में मिलते हैं। आज के दौर में ज्यादातर लोग आर्गेनिक और केमिकल रहित उत्पादों का उपयोग करते हैं लेकिन मार्केट में आसानी से आर्गेनिक और स्किन के लिए फायदेमंद उत्पाद चुनना बेहद मुश्किल भरा काम होता है। अगर आप भी बेदाग और चमकदार त्वचा के लिए ऐसे उत्पादों को चुनते समय मुश्किल में पड़ जाते हैं तो यह लेख आपके लिए हैं। आप घर पर आसानी से अंडे और नींबू (Egg White and Lemon Face Pack) से बना फेसपैक इस्तेमाल कर चेहरे को चमकदार और बेदाग बना सकती हैं। ऑयली और ड्राई दोनों तरह के स्किन के लिए यह फायदेमंद माना जाता है। 

नींबू और अंडे का फेसपैक (Egg and Lemon Face Mask)

egg-lemon-face-pack-for-skin

बढ़ती उम्र में त्वचा की देखभाल के लिए बाजार में मिलने वाले रासायनिक उत्पादों की जगह पर अंडे और नींबू का इस्तेमाल कर चेहरे के लिए फायदेमंद फेस पैक बनाया जा सकता है। इस फेस मास्क को उम्र के साथ स्किन पर पड़ने वाली लाइन और झुर्रियों को कम करने में भी कामयाब माना जाता है। अंडे की सफेदी और नींबू का इस्तेमाल कर घर पर बना यह फेस मास्क स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। अंडे के सफ़ेद हिस्से में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होती है जो स्किन के लिए उपयोगी मानी जाती है। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इसमें नींबू का इस्तेमाल करने से इसका प्रभाव और बढ़ जाता है। नींबू के एंटी ऑक्सीडेंट गुण चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाये रखने में उपयोगी होते हैं। 

घर पर इस तरह बनायें अंडे और नींबू का फेसमास्क (DIY Egg and Lemon Face Mask Making Tips)

anti-aging-face-pack-for-skin

घर पर आसानी से आप अंडे की सफेदी और नींबू का इस्तेमाल कर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद फेस पैक बना सकते हैं। आइये जानते हैं आसानी से घर पर नींबू और अंडे की सफेदी का इस्तेमाल कर फेस पैक कैसे बनायें।

आवश्यक सामग्री 

  • - सफ़ेद अंडा 1 (Egg White)
  • - आधा चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice)

सबसे पहले एक साफ कटोरी या कोई दूसरा बर्तन लें, इसमें अंडे को तोड़कर सिर्फ उसकी सफेदी को निकलकर रखें। ध्यान रहे हमें इसके लिए पूरे अंडे को इस्तेमाल नहीं करना है, सिर्फ अंडे की सफेदी जिसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है उसका ही इस्तेमाल किया जाना है। अंडे की सफेदी में  आधा चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकती हैं। अब आपका घर पर बना फेस पैक तैयार है। 

इसे भी पढ़ें : जवां त्वचा के लिए घर पर बनाएं ये 4 एंटी एजिंग फेस पैक

इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Homemade Egg White and Lemon Face Mask)

अंडे की सफेदी और नींबू के इस्तेमाल से आसानी से घर पर बने इस फेस पैक का इस्तेमाल आप महीने में 3 से 4 बार कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर लें, चेहरे को साफ़ करने के बाद फेस पैक को चेहरे पर लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद जब चेहरे पर लगा फेस पैक जब सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।

नींबू और अंडे की सफेदी से बने फेस पैक के इस्तेमाल के फायदे (Benefits of Egg White and Lemon Face Mask)

घर पर आसानी से बने इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी त्वचा चमकदार और फ्रेश रहेगी। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। यह चेहरे को चमकदार और फ्रेश रखने के साथ ही डेग धब्बों से भी मुक्ति दिलाने में फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन को होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं।

  • - स्किन को मिलेगा अंडे और नींबू में मौजूद तत्वों का पोषण।
  • - उम्र के साथ होने वाली चेहरे से जुड़ी समस्या (Anti Aging) में फायदेमंद।
  • - चेहरा रहेगा चमकदार और फ्रेश।
  • - चेहरे पर पड़ने वाली महीन लाइन और झुर्रियों को काम करने में उपयोगी।
  • - दाग, धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा।
  • - ऑयली स्किन (Oily Skin) को साफ़ करने में फायदेमंद।
  • - स्किन को जीवाणु संक्रमण से बचाने में उपयोगी।

इस तरह से आप आसान तरीके से चेहरे के लिए फायदेमंद और केमिकल रहित फेस मास्क घर पर बना सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे को बहुत लाभ होता है। स्किन से जुड़ी कोई समस्या होने पर आप इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Disclaimer