फेस वैक्स करवाती हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

अगर आप चेहरे के बालों को हटाने के लिए फेस वैक्स करवाती हैं, तो इन बातों का खास ध्यान रखें।...
  • SHARE
  • FOLLOW
फेस वैक्स करवाती हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

हर लड़की, महिला सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty treatment) भी लेती हैं। लेकिन कोई भी ट्रीटमेंट लेने से पहले आपको उसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। महिलाएं अपने हाथ, पैरों के बालों को हटवाने (Hair remove) और खूबसूरत (Beautiful) बनाने के लिए वैक्सिंग (Waxing) का सहारा लेती हैं। कई महिलाओं के चेहरे पर भी काफी बाल होते हैं, वे भी इसके लिए वैक्स करवाती हैं, लेकिन चेहरे का वैक्स इतना आसान नहीं होता है। क्योंकि थोड़ी सी भी गलती आपके पूरे चेहरे को खराब कर सकती है, इससे चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं। इसलिए फेस वैक्स (Face wax) हमेशा सोच-समझकर ही करवाना चाहिए। इसे करवाते हुए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। फेस वैक्स के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल। 

इन बातों का रखें ध्यान (These things keep in mind during face waxing)

चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, इसलिए चेहरे का वैक्स दूसरे बॉडी पार्ट के वैक्स से डिफरेंट होता है। ऐसे में आप वैक्स करते समय चेहरे पर किसी तरह का कोई एक्सपेरिमेंट न करें। वैक्स करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें-

प्रोफेशनल से ही करवाएं फेस वैक्स (Get face wax done by professional)

वैसे तो आप घर पर खुद भी वैक्स कर सकती हैं, लेकिन फेस वैक्स प्रोफेशनल के हाथों से करवाना ज्यादा अच्छा रहता है। वे आपकी स्किन टाइप (Skin type) को ध्यान में रखकर ही वैक्स करते हैं। घर पर वैक्स करने से रैशेज (Rashes) और इंफेक्शन (Infection) होने का खतरा रहता है। इसलिए आप किसी अच्छी जगह से ही वैक्स करवाएं। 

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन से परेशान हैं तो चेहरे पर यूज करें घर पर बने ये 9 नैचुरल टोनर, बढ़ जाएगा स्किन का ग्लो

स्किन टाइप का ध्यान रखें (take care of Skin type)

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव (Sensitive skin) है, तो आप फेस वैक्स बिल्कुल न करवाएं। लूज स्किन (loose skin) पर भी वैक्स करने से बचना चाहिए। रैशेज (Rashes) और रेडनेस (Redness) होने पर वैक्स नहीं करवाना चाहिए। 

पोर्स बंद करें (Close the porse)

फेस वैक्स करवाने के बाद पोर्स (Porse) बंद करने के लिए आईसिंग (Icing) करें। इसके बाद मॉयश्चराइजर (Moisturizer) और सनस्क्रीन (Sunscrean) लगाएं। आप एंटी रैश लोशन (Anti rash lotion) भी लगा सकती हैं। इससे पोर्स बंद हो जाते हैं।

फेशियल और स्क्रबिंग न करें (Don’t facial and scrubbing)

फेस वैक्स के बाद कुछ समय तक किसी भी तरह का कोई दूसरा ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। फेस वैक्स के बाद आपको 48 घंटे तक फेशियल और स्क्रबिंग नहीं करवानी चाहिए। लेकिन ब्लीच (Bleach) आप एक हफ्ते बाद ही करवाएं। 

इसे भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका

फेस को रखें मॉयश्चर फ्री (Keep face moistur free)

जब भी आप वैक्स करवाएं तो अपने पूरे फेस को मॉयश्चर फ्री करें। आपके फेस पर किसी तरह का कोई ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty product) नहीं लगा होना चाहिए। आप चेहरे को अच्छे से धोने के बाद चेहरे पर पाउडर (Powder) लगा लें। 

फेशियल के बाद वैक्स न करवाएं (Don’t get wax after facial)

फेशियल के बाद भी वैक्स नहीं करवाना चाहिए। इसलिए अगर आपने फेशियल करवाया है, तो वैक्स न करवाएं। इससे स्किन का सारा मॉयश्चर निकल जाता है। 

बालों की डायरेक्शन का रखें ध्यान (Hair direction)

ऐसा नहीं है कि आप किसी भी डायरेक्शन में वैक्स कर सकती हैं। वैक्स करने के लिए बालों की डायरेक्शन का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। बालों के उल्टे डायरेक्शन में वैक्स को खीचना होता है। बहुत ज्यादा झटके से न खीचें। डबल एप्लीकेशन से भी बचें।

Read More Articles on Skin care in hindi

Read Next

स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका

Disclaimer