स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका

ब्लैकहेड्स की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका

ब्लैकहेड्स की समस्या होने पर चेहरा काफी खराब दिखने लगता है। आमतौर पर ब्लैकहेड्स की परेशानी धूल और प्रदूषण के कारण ज्यादा होती है। धूल आपके तेलीय और दाग-धब्बों वाली जगह पर ज्यादा जल्दी चिपक जाती है। ये धूल काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। ब्लैकहेड्स को आम भाषा में कील भी कहते हैं। स्किन की रोमछिद्रों पर काले रंग के नॉन-इंफ्लेमेटरी एक्ने होने लगते हैं। जिसकी वजह से ये रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए कई लोग केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय ज्यादा असरकारी साबित हो सकता है। नाक के आसपास ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप नीचे दिए कुछ महत्वपूर्ण उपायों को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में -

1. शहद और स्ट्रॉबेरी स्क्रब (Honey and Strawberry Scrub)

आवश्यक सामग्री 

शहद - 1 चम्मच

स्ट्रॉबेरी - 2 से 3

स्क्रब बनाने की विधि

  • स्ट्रॉबेरी को एक कटोरी में अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच शहद डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और करीब 5 से 8 मिनट तक मसाज करें।
  • चेहरे की अच्छे मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

स्ट्रॉबेरी और शहद कैसे करता है काम?

स्ट्रॉबेरी विटामिन सी भरपूर रूप से होता है, जो स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत पर निखार आता है। वहीं, इस स्क्रब में मौजूद शहद स्किन की बैक्टीरिया को हटाने का कार्य करता है। इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है। 

इसे भी पढ़ें - गर्मियों में बढ़ जाती है सेंसिटिव स्किन की समस्याएं, इन 5 फेसपैक से पाएं चेहरे की सभी समस्याओं से छुटकारा

2. शहद के इस्तेमाल से हटाएं ब्लैकहेड्स

अगर आपके पास स्ट्रॉबेरी नहीं है, तो आप सिर्फ शहद के इस्तेमाल से भी ब्लैकहेड्स की परेशानी से राहत पा सकते हैं। दरअसल, शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन पर होने वाले एक्ने की परेशानी से राहत दिला सकते हैं। एक्ने के कारण ही ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। आइए जानते हैं शहद का कैसे करें इस्तेमाल?

आवश्यक सामग्री 

  • ऑर्गेनिक शहद - 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
  • चीनी -  1 बड़ा चम्मच

इस्तेमाल करने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • तैयार मिश्रण की पतली परत को अपने पूरे चेहरे पर लगाते हुए उंगियों की मदद से गोल-गोल घुमाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद 15 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • 15 मिनट बाद अपने पूरे चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। 
  • सप्ताह में 3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी।

शहद से तैयार इन दोनों स्क्रब के इस्तेमाल से आप ब्लैकहेड्स की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा दालचीनी और शहद से तैयार स्क्रब का इस्तेमाल कर भी स्किन की परेशानी से राहत पाई जा सकती है।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

गर्मियों में बढ़ जाती है सेंसिटिव स्किन की समस्याएं, इन 5 फेसपैक से पाएं चेहरे की सभी समस्याओं से छुटकारा

Disclaimer