
गर्मियों में सेंसिटिव स्किन की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में ये 5 फेसपैक आपकी परेशानियों को दूर करने में असरकारी साबित हो सकते हैं।
सेंसिटिव स्किन बालों के लिए गर्मियों का सीजन बहुत ही परेशानियों भरा होता है। बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स सामान्य स्किन वालों के लिए बेहतर होते हैं, लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले बाजार के सभी केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इससे उनकी परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में संवेदनशील स्किन वालों के लिए स्किन केयर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी सेंसिटिव स्किन वाले हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने स्किन केयर के लिए होममेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ये फेसपैक आपकी स्किन की रंगत में निखार लाते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin Face Pack for Summer Season) वालों के लिए फेसपैक क्या है?
1. अंडे और ओटमील का फेसपैक
संवेदनशीन स्किन वालों के लिए ओटमील और अंडा काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए वे 1 चम्मच ओटमील और 1 अंडे का सफेद भाग को मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने के बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। यह पैक आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना स्किन से मृत कोशिकाओं को निकाल सकती है।
इसे भी पढ़ें - घर पर बनाएं गर्मियों के लिए खास मॉइश्चराइजर, बिना स्किन को ऑयली किए देंगे त्वचा को नमी
2. शहद और एवोकाडो समर केयर फेसपैक
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए एवोकाडो भी असरकारी साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले 1 कटोरी में मध्यम आकार के एवोकाडो को अच्ची तरह मैश करें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को इस्तेमाल करने से स्किन पर निखार आता है।
3. एलोवेरा जूस और शहद फेसपैक
एलोवेरा जूस सभी टाइप की स्किन वालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा जूस स्किन पर निखार लाने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जूस लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पैक को करीब 10 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी। साथ ही आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।
4. एलोवेरा और खीरे का फेसपैक
गर्मियों में खीरा आपका बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। खीरे से तैयार पैक का इस्तेमाल आप सेंसिटिव स्किन पर कर सकते हैं। इस पैक को तैयार करने के लिए 1 खीरा लें। इसे अच्छे से पीस लें। अब इसे कटोरी में रखें और 1 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाएं। तैयार पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 20 मिनट तक इस पैक को सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। ऐसा करने से स्किन पर होने वाली जलन दूर होगी। साथ ही स्किन की परेशानी से राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें - लाल चंदन के इस्तेमाल से दूर होंगी स्किन की कई समस्याएं, चेहरे पर लगाएं ये 3 फेसपैक और पाएं खूबसूरत दमकता चेहरा
5. दही, शहद और लैवेंडर समर फेसपैक
सेंसिटिव स्किन वाले अपने चेहरे पर दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही से चेहरे की रंगत निखरती है। दही पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच दही लें। इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच लैवेंडर ऑयल डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। करीब 20 मिनट तक इसे सूखने दें। इसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। ऐसा करने से आपको गर्मियों में काफी राहत मिल सकेगा।
गर्मियों में सेंसिटिव स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप इन 5 फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर जलन या फिर किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है, तो आइस क्यूब से अपने चेहरे की सफाई करें। इससे आपके स्किन की जलन दूर होगी।
Read More Articles on Skin Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।