एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Aloe Vera Water Benefits For Skin: एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं। जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 28, 2023 15:01 IST
एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Aloe Vera Water Benefits For Skin In Hindi: एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें ऐसे कई पोषक तत्व और औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। यही वजह है कि यह ज्यादातर लोगों के स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। कुछ लोग एलोवेरा जेल को सीधे तौर पर चेहरे पर लगाते हैं। वहीं, कुछ लोग फेस पैक या फेस मास्क के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी चेहरे पर एलोवेरा के पानी का प्रयोग किया है? आपको बता दें कि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुहांसों और दाग-धब्बों के साथ ही संक्रमण को दूर करने में भी मदद करते हैं। नियमित रूप से एलोवेरा के पानी से चेहरा धोने से त्वचा की रंगत साफ होती है और त्वचा में निखार भी आता है। आज इस लेख में हम आपको एलोवेरा के पानी से मुंह धोने के फायदे (Aloe Vera Ke Pani Se Muh Dhone Ke Fayde) और इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं -

एलोवेरा के पानी से मुंह धोने के फायदे - Washing Face With Aloe Vera Water Benefits In Hindi

मुंहासों को दूर करे

एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से कील-मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इससे त्वचा की गंदगी को साफ होती है और चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों की सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं।

त्वचा मुलायम बनती है

एलोवेरा त्वचा के लिए एक नैचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा में नमी को लॉक करता है और उसे मुलायम बनाता है। एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से स्किन की ड्राइनेस की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

Aloevera-Water-Benefits-For-Skin

त्वचा की एलर्जी से छुटकारा मिलता है

एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। रोजाना एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से त्वचा की एलर्जी, खुजली और रैशेज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: रात में इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह मिलेगी खिली-खिली त्वचा

एजिंग के लक्षण कम होते हैं

एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं। वहीं, इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद करते हैं। रोजाना एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या कम होती है। साथ ही, त्वचा में कसाव आता है।

त्वचा की रंगत सुधारे

एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स और त्वचा में कालेपन से छुटकारा मिलता है। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और त्वचा में निखार भी आता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और शहद, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

एलोवेरा के पानी से मुंह कैसे धोएं - How To Wash Face With Aloe Vera Water

एलोवेरा का पानी बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप पानी में एलोवेरा के पत्तों को उबाल लें। फिर इसे छानकर ठंडा कर लें। ऐसा करने से एलोवेरा में मौजूद पोषण पानी में अवशोषित हो जाते हैं। अब इसका प्रयोग आप चेहरा धोने के लिए कर सकते हैं। आप एलोवेरा के पानी से सुबह या रात में सोने से पहले मुंह धो सकते हैं।

Disclaimer