सदाबहार के फूलों से घर पर बनाएं फेस सीरम, ओपन पोर्स को बंद करने में मिलेगी मदद

अगर आपके चेहरे पर गड्ढे हैं तो ऐसे में आप घर पर बने सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसे बनाने का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
सदाबहार के फूलों से घर पर बनाएं फेस सीरम, ओपन पोर्स को बंद करने में मिलेगी मदद

Sadabahar Flower Benefits For Skin: सेहत के साथ ही स्किन की देखभाल करना भी बेहद आवश्यक होता है। आपको बता दें कि हमारी स्किन में रोमछिद्र होते है। स्किन इन रोमछिद्र की मदद से सांस लेती है। यह रोमछिद्र त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का काम करते हैं। लेकिन, प्रदूषण, गंदगी, धूल और सूर्य की यूवी किरणें कई बार इन रोमछिद्रों को बंद करने या बड़ा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। इससे चेहरे पर छोटे-छोटे गड्ढे दिखने लगते हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती खराब होती है और आपको स्किन संबंधी कई अन्य समस्याएं हो सकती है। कुछ लोगों में इसकी वजह से मुंहासे की समस्या भी होती है। आज इस लेख में आपको एक ऐसे सीरम के बारे में बताया जा रहा है जो आपके ओपन पोर्स को बंद करने में सहायक होते हैं। इससे आप अपनी स्किन को चमकदार और रोग मुक्त बनाने में मदद मिलती है। 

सदाबहार से स्किन पर होने वाले फायदे - Sadabahar Flower Benefits For Skin In Hindi 

सदाबहार का फूल बेहद आसानी से उपलब्ध होता है। यह पार्क व घर के आसपास उग आता है। इसकी खास बात यह होती है कि इस पौधे में हर मौसम में फूल खिलते हैं। यही वजह है कि लोग इसे घर पर लगाना पसंद करते हैं। इसके अन्य भी कई फायदे होते हैं। आपको बता दें कि सदाबहार में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को बैक्टीरिया से मुक्त रखती है। इससे नियमित इस्तेमाल से बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासे दूर होते हैं। इसके अलावा, झुर्रियों और झाइयों को दूर करने के लिए भी आप सदाबाहर के सीरम का उपयोग कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके सीरम को बनाने का तरीका। 

sadabahar flower serum for open pores

ओपन पोर्स को कम करने के लिए सदाबहार का सीरम बनाने का तरीका - How To Make Sadabahar Serum To Reduce Open Pores In Hindi 

इस सीरम को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री 

  • सदाबहार के फूल - करीब 10 से 12
  • एलोवेरा - एक चम्मच फ्रेश जेल
  • तिल का तेल - करीब आधा चम्मच
  • गुलाब जल - करीब एक से दो बड़ा चम्मच 
  • विटामिन ई की कैप्सूल - दो 

कैसे बनाएं सीरम 

  • इस सीरम को बनाने के लिए आप एक बाउल में फूलों को पीस लें। 
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल, ऐलोवेरा और तिल का तेल डालें। 
  • इन सभी चीजों को मिक्स करें। 
  • इसके बाद इस सीरम में विटामिन ई कैप्सूल को खोलकर डाल दें। 
  • इस सीरम को पतला बनाने के लिए आप गुलाब जल की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
  • इसके बाद इसे एक बोतल में भरकर रख लें। 
  • रात को सोने से पहले आप इस सीरम को चेहरे पर लगाकर थपथपाएं। 
  • कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़ें: स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए लगाएं अखरोट का तेल, जानें 5 फायदे

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by versatile Anamika (@anamikaversatile)

आप चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए इस सीरम को रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार सीरम बनाकर आप उसे करीब एक सप्ताह तक उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, बाहर धूप में जाते समय चेहरे के कवर करें। साथ ही, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और डाइट में पौष्टिक आहार को शामिल करें। इसके साथ ही 6 से 8 घंटे की नींद लें।  

Read Next

सिर्फ सेहत नहीं, त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है अदरक, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer