त्वचा की खोई रंगत लौटाएगा लाल मसूर और मूंग की दाल का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

पुराने दौर में जब फेस पैक और फेस वॉश नहीं हुआ करते थे, तब महिलाएं किचन में मौजूद चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाया करती थीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की खोई रंगत लौटाएगा लाल मसूर और मूंग की दाल का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका


Benefits of Red lentil and green moong dal Face Pack: रोजमर्रा की जीवनशैली, खानपान और तनाव के कारण लोग कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर लड़कियों को त्वचा से संबंधित परेशानियां ज्यादा हो रही हैं। अच्छी बात तो यह है कि इन दिनों लोगों को जितनी स्किन प्रॉब्लम है, उससे कहीं ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट बाजार में मौजूद हैं। पुराने जमाने में हमारे आंगन में पाई जाने वाली तुलसी से लेकर कड़वे नीम, पकौड़े बनाने वाला बेसन, हल्दी और वो तमाम चीजें, जिन्हें चेहरे पर लगाया जा सकता, वो आज हमारे पास फेस पैक या फेस वॉश के तौर पर बाजार में मौजूद हैं। हालांकि आज भी जो निखार किचन में मौजूद चीजों को खुद से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाकार आता है, वो किसी फेसवॉश या फेस पैक को लगाकर नहीं आता है। इसलिए आज आर्टिकल के जरिए हम आपको दादी-नानी के खास फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपकी त्वचा की रंगत निखरेगी, बल्कि झाइयों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको लाल मसूर और मूंग की दाल की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं इस फेस पैक के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में...

मसूर और मूंग की दाल का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of Red lentil and green moong dal Face Pack in Hindi

लाल मसूर और मूंग की दाल के फेस पैक में विटामिन सी, ए और बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स हटती है। जिसकी वजह से चेहरे की रंगत निखरती है। गर्मियों में सप्ताह में 1 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है।

इस फेस पैक में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह गर्मियों में होने वाले स्किन रैशेज, इंफेक्शन और घाव को कम करता है। यह त्वचा में मौजूद कट के निशानों को भी कम करता है।

यह फेस पैक चेहरे को एक्सफोलिट करता है। जिससे नाक के आसपास मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से राहत मिलती है। यह पोर्स को खोलता है, जिससे त्वचा में अतिरिक्त तेल जमा नहीं होता है। जब त्वचा में ज्यादा तेल जमा नहीं होता है, तो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या नहीं होती है।

इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले स्किन में कोलेजनन का प्रोडक्शन बढ़ता है। जिसकी मदद से बढ़ती उम्र में होने वाली झुर्रियां और झाइयां नहीं होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं मेथी के पत्तों से बना फेस पैक, स्किन बनेगी खूबसूरत

मसूर दाल के अघोषित स्टॉक को जमाखोरी माना जाएगा', बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण  के लिए केंद्र सरकार सख्त - Modi Government strict to control the rising  prices of pulses Undeclared ...

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री 

  • मसूर दाल- 2 चम्मच
  • हरी मूंग की दाल- 2 चम्मच
  • रतनजोत- 1 चम्मच
  • सरसों के बीज- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिटटी
  • गुलाब जल- 1 चम्मच
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sarika Chaturvedi (@sarikazbeautytips)

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर ग्राइंडर लें। ग्राइंडर में मसूर की दाल, मूंग की दाल और रतनजोत को डालकर अच्छे से पीस लें। 
  • जब सभी चीजें अच्छे से पीस जाए तो इसमें सरसों के बीज डालकर इसे भी पीस लें। आप चाहें तो सरसों के बीजों को अलग से भी पीस सकते हैं। 
  • अब बड़ा बाउल लें और उसमे पीसी हुई दाल, सरसों के बीज, बेसन और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • सबसे आखिर में इस मिश्रण में 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से पेस्ट को तैयार कर लें। ध्यान रहे कि आपके पेस्ट में किसी तरह का कोई लंप न रह जाए। 
  • सबसे आखिर में चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करके मसूर और मूंग दाल का फेस पैक लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से चेहरे से स्क्रब की तरह क्लीन करें। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। 

नोट : लाल मूसर और मूंग की दाल का फेस पैक एक घरेलू नुस्खा है। इसका इस्तेमाल कई वर्षों से भारतीय घरों में स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की जलन या खुजली होती है, इसका इस्तेमाल करने से बचें। 

Read Next

मिसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम: स्किन की डबल क्लींजिंग के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer