
Aloe Vera And Turmeric Face Pack For Acne Pimples: अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों को चेहरे पर कील-मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्याएं आए दिन परेशान करती हैं। ये न सिर्फ आपकी सुंदरता को खराब करते हैं, बल्कि कई बार मुंहासे दर्दनाक होते हैं, मुंहासों में घाव हो जाते हैं और जब वे ठीक होते हैं, तो चेहरे पर जिद्दी निशान छोड़ जाते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए एंटी-एक्ने क्रीम, फेसवॉश और कई अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। वहीं, कुछ लोग इनसे नैचुरली छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू नुस्खे भी ट्राई करते हैं। इसके बावजूद, मुंहासों की समस्या दूर नहीं होती है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि वे मुंहासों और उनके जिद्दी निशानों से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?
हम सभी चेहरे का ग्लो बढ़ाने और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए फेस पैक जरूर लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप बाजार में मिलने वाले महंगे और केमिकल युक्त फेस वॉश के बजाए एलोवेरा और हल्दी से बना नैचुरल फेस पैक लगाएं, तो इससे न सिर्फ जल्द मुंहासों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि त्वचा की रंगत में भी निखार आएगा जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि उन्हें घर पर इस फेस पैक को तैयार करने का सही तरीका नहीं पता होता है। इस लेख में हम आपको एलोवेरा और हल्दी फेस पैक के फायदे, उसे बनाने और लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
एलोवेरा और हल्दी फेस पैक के फायदे- Aloe Vera And Turmeric Face Pack Benefits In Hindi
दोनों ही सामग्रियां ज्यादातर लोगों के स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा हैं। साथ ही, ये आसानी से मिल भी जाते हैं। दोनों में ही कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी मॉइश्चराइजिंग गुण आदि। इसकी वजह से ये त्वचा की सूजन, डेड स्किन, एलर्जी, लालिमा, ड्राई स्किन, कील-मुंहासे, कालापन और दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से लड़ने में बहुत प्रभावी हैं। बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने और आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखने में दोनों ही सामग्रियां लाभकारी हैं। बस आपको सही तरीके से चेहरे पर इनका प्रयोग करना है। यहां नीचे आपको एलोवेरा और हल्दी फेस पैक बनाने और उसके प्रयोग का तरीका बताया गया है।
इसे भी पढें: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं कच्चे दूध से बना ये फेस पैक, दाग-धब्बे भी होंगे साफ
एलोवेरा और हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Aloe Vera And Turmeric Face Pack In Hindi
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी ले लें। फिर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और चम्मच हल्दी डालें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और सभी सामग्रियों को मिक्स करें। आप चाहें तो इस फेस पैक में नींबू के रस की बजाए गुलाब जल भी डाल सकते हैं। सामग्रियों को तब तक मिलाएं, जब तक कि एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। बस 2-3 मिनट तक मिक्स करने पर आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढें: टैनिंग हटाने के लिए लगाएं कॉफी फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
एलोवेरा और हल्दी फेस पैक कैसे लगाएं- How To Use Aloe Vera And Turmeric Face Pack In Hindi
इस फेस पैक को मुंहासे वाले हिस्से पर अच्छी तरह अप्लाई करें। फिर चेहरे के बाकी हिस्से, कान और गर्दन पर भी अप्लाई करें। ऐसा रात में सोने से पहले करें। सप्ताह में 2-3 बार इस तरह अप्लाई करने से जल्द ही मुंहासे कम होने लगेंगे। साथ ही, त्वचा की रंगत में सुधार होगा और दाग-धब्बों का भी सफाया हो जाएगा।
All Image Source: Freepik