स्किन से लेकर बालों तक, कई परेशानियां कम करता है बांस का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Bamboo Oil : बांस का तेल स्किन से लेकर बालों की परेशानियों को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं इस्तेमाल का तरीका-  
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन से लेकर बालों तक, कई परेशानियां कम करता है बांस का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Bamboo Oil Benefits : बांस का तेल स्किन से लेकर बालों की परेशानियों को दूर कर सकता है। इसमें मौजूद गुण बालों की चमक को बढ़ाता है। साथ ही यह तेल आपकी स्किन को पोषण प्रदान करता है। अरोमाथेरेपी में बांस के तेल का इस्तेमाल करने से यह आपके मन को शांत करता है। इसकी मदद से आप एजिंग की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको बांस के तेल से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। 

बांस के तेल से होने वाले फायदे - Bamboo Oil Benefits

बांस का तेल स्किन और बालों के लिए काफी हेल्दी होता है। आइए जानते हैं इसके लाभ के बारे में-

इसे भी पढ़ें - बांस की पत्तियां होती हैं बहुत फायदेमंद, मुंह के छाले दूर करने सहित इन 5 समस्याओं में करें प्रयोग

स्किन को देता है पोषण

बांस का तेल स्किन पर लगाने से आपकी स्किन को भरपूर रूप से पोषण मिलता है। इसकी मदद से आप स्किन के रूखेपन को दूर कर सकते हैं। साथ ही यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करके स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी होता है। 

बालों को देता है पोषण

उलझे और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने के लिए बांस का तेल प्रभावी माना जाता है। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण बालों के रूखेपन को कम करता है। साथ ही इससे आप डैंड्रफ, दोमुंहे बाल और कमजोर बालों की समस्याओं को कम कर सकते हैं। 

अरोमाथेरेपी के लिए है बेस्ट

कुछ बांस के तेल काफी ज्यादा सुगंधित होते हैं। इस तेल का इस्तेमाल अरोमा में करने से आपके घर की खुशबू बढ़ती है, जिससे आप स्ट्रेस को दूर भगा सकते हैं साथ ही घर में किसी कारण से आने वाली बदबू को कम करने में भी यह तेल काफी गुणकारी साबित हो सकता है। 

फाइट्स एजिंग

बांस का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में प्रभावी होता है। यह तेल आपकी स्किन से फाइन-लाइंस और झुर्रियों की परेशानी को कम करता है। अगर आप स्किन से झुर्रियों को कम करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत करें। 

कैसे करें बांस के तेल का इस्तेमाल

बांस का तेल कई तरह से इस्तेमाल होता है। आइए जानते हैं इस बारे में-

  • आप त्वचा और बालों में सीधे तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसमें मौजूद गुण आपकी बालों और स्किन के रूखेपन को कम करता है। 
  • कुछ बांस के तेल का इस्तेमाल खाद्य सामाग्री में भी किया जाता है। यह तेल सिलिका का काफी बड़ा स्रोत है, जो आपके बालों, त्वचा और नाखूनों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
  • बांस के तेल के सबसे आम उपयोगों में से एक अरोमाथेरेपी है। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल नहाने के पानी में यूज कर सकते हैं। 

बांस का तेल आपके लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको पहले से किसी तरह की परेशानी है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। 

Read Next

हड्डी टूटने के बाद इन 5 तेलों से करें मालिश, सूजन और दर्द से मिलेगा आराम

Disclaimer