Doctor Verified

आप भी करते हैं बेबी क्रीम का इस्‍तेमाल? एक्‍सपर्ट से जानें यह त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद है या नहीं

अक्‍सर लोग माइल्‍ड कंटेंट के कारण बेबी क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन हमारी त्‍वचा, श‍िशुओं से अलग होती है इसल‍िए यह हेल्‍दी नहीं मानी जाती।
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी करते हैं बेबी क्रीम का इस्‍तेमाल? एक्‍सपर्ट से जानें यह त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद है या नहीं


बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ लोग बेबी क्रीम को एक बेहतर विकल्प मानते हैं। खासकर वे लोग जिनकी त्वचा सेंस‍िट‍िव होती है, वे बेबी क्रीम का इस्तेमाल करने लगते हैं, यह सोचकर कि अगर यह नाजुक शिशु की त्वचा के लिए बनी है तो वयस्कों के लिए भी सुरक्षित होगी। लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? बेबी क्रीम खासतौर पर शिशुओं की नाजुक त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। इसमें कठोर केमिकल्स की मात्रा न के बराबर होती है और यह त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए तैयार की जाती है। आमतौर पर इसमें मिनरल ऑयल, ग्लिसरीन और कुछ हाइपोएलर्जेनिक तत्व होते हैं, जो बच्चों की त्वचा पर कोमल असर डालते हैं। क्या बेबी क्रीम वयस्कों की त्वचा के लिए फायदेमंद है या इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं? आइए, जानते हैं इस विषय में विस्तार से। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

क्‍या आपके ल‍िए बेबी क्रीम का इस्‍तेमाल सही है?- Is It Heathy For Your Skin To Use Baby Cream

बेबी क्रीम्‍स आपके ल‍िए सही नहीं हैं। इन्‍हें श‍िशुओं की त्‍वचा के ल‍िए ड‍िजाइन क‍िया जाता है। यह टेक्‍सचर में ज्‍यादा पतली होती हैं। इनमें वॉटर कंटेंट ज्‍यादा होता है और यह ऑयल कम प्रोड्यूस करती हैं। वयस्‍कों और श‍िशुओं की त्‍वचा अलग होती है। हमारी त्‍वचा की परत, श‍िशुओं की त्‍वचा के मुकाबले ज्‍यादा मोटी होती है। इसल‍िए बच्‍चों की क्रीम, वयस्‍कों की त्‍वचा को पर्याप्‍त हाइड्रेशन नहीं दे पाती है। हमारी त्‍वचा का मॉइश्चर जल्‍दी कम हो जाता है। बेबी क्रीम्‍स में हायलूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और पेप्टाइड्स जैसे इंग्रीड‍िएंट्स नहीं होते जो हमारी त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। बेबी क्रीम्‍स में म‍िनरल ऑयल मौजूद होता है। म‍िनरल ऑयल केवल त्‍वचा की परत पर बैठ जाता है, यह त्‍वचा को एज‍िंग, सन डैमेज, प‍िग्‍मेंटेशन जैसी समस्‍याओं से नहीं बचाता। पर्यावरण और ड्राईनेस से त्‍वचा को बचाने के ल‍िए श‍िया बटर और व‍िटाम‍िन-ई जैसे इंग्रीड‍िएंट्स जरूरी होते हैं जो बेबी क्रीम्‍स में मौजूद नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें- Homemade Cream for Baby Skin: बच्चों की स्किन पर लगाएं यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

ये बेबी प्रोडक्‍ट्स भी त्‍वचा के ल‍िए काफी नहीं हैं- Baby Products Are Not Enough For Your Skin

baby-shampoo

बेबी क्रीम्‍स के अलावा बेबी शैंपू, साबुन या लोशन जैसे बेबी प्रोडक्‍ट्स भी हमारी त्‍वचा के ल‍िए एक स्‍वस्‍थ व‍िकल्‍प नहीं है। कई लोगों को लगता है क‍ि बेबी प्रोडक्‍ट्स माइल्ड होते हैं लेक‍िन ये त्‍वचा को साफ और हाइड्रेट करने के ल‍िए काफी नहीं है। अगर बेबी शैंपू की बात करें, तो बेबी शैंपू हमारे स्‍कैल्‍प को ठीक से साफ नहीं कर पाता। अगर आपका स्‍कैल्‍प ऑयली रहता है, तो बेबी शैंपू उस पर काम नहीं करेगा। बेबी साबुन भी बहुत माइल्‍ड होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से पसीना, ऑयल और प्रदूषण त्‍वचा से नहीं न‍िकलता और त्‍वचा के रोमछ‍िद्र ब्‍लॉक हो जाते हैं। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है, उनके ल‍िए बेबी प्रोडक्‍ट्स अच्‍छे होते हैं।

किन लोगों के लिए बेबी क्रीम असरदार हो सकती है?

अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंस‍िट‍िव है और किसी भी तरह के केमिकल-युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है, तो बेबी क्रीम एक अस्थायी इलाज हो सकता है। यह खासकर सर्दियों में हल्की नमी देने के लिए फायदेमंद है।

बेबी क्रीम बच्चों की त्वचा के लिए होती है, लेकिन यह वयस्कों की त्वचा के लिए यह पूरी तरह से हेल्‍दी नहीं मानी जा सकती। बेहतर होगा कि आप ऐसी क्रीम चुनें जो विशेष रूप से वयस्कों की त्वचा की देखभाल के लिए बनाई गई हो और जिसमें आपकी स्किन टाइप के मुताब‍िक, पोषक तत्व मौजूद हों।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या आप भी आंखों के नीचे झुर्रियों से परेशान हैं? डॉक्टर से जानें इसका इलाज

Disclaimer